Atiq Ahmed News: अतीक के छोटे बेटे ने संभाला उसका काला कारोबार, मांगी रंगदारी, FIR दर्ज

 
Atiq Ahmed News: Atiq's younger son handled his black business, demanded extortion, FIR lodged
Whatsapp Channel Join Now
माफिया अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद (Ali Ahmed) ने पिता काला कारोबार संभाल लिया है। उसके खिलाफ जेल से रंगदारी मांगने पर एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है।

Atiq Ahmed News: Atiq's younger son handled his black business, demanded extortion, FIR lodged

Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ (Ashraf Ahmed) की हत्या के बाद छोटे बेटे अली अहमद (Ali Ahmed) ने पिता का काला कारोबार संभाल लिया है। अब अली अहमद के खिलाफ करेली थाने में रंगदारी वसूलने का मुकदमा दर्ज हुआ है।

Atiq Ahmed News: Atiq's younger son handled his black business, demanded extortion, FIR lodged

करेली थाने में 50 लाख की रंगदारी मांगने और जान से मारने धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले में अली अहमद समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज हुई है। इस मामले में अली अहमद समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

Atiq Ahmed News: Atiq's younger son handled his black business, demanded extortion, FIR lodged

अभी अतीक का बेटा अली प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। पीड़ित दानिश शकील और उसकी बहन गजाला बेगम ने अली से अपनी जान को खतरा बताया है। जीटीबी नगर में गजाला बेगम के नाम से करोड़ों का प्लाट है। अली अहमद इस प्लाट पर कब्जा कर अपना कार्यालय बनाना चाहता है। अली की ओर से गजाला से प्लाट बेचने को कहा गया था।

Atiq Ahmed News: Atiq's younger son handled his black business, demanded extortion, FIR lodged

जब गजाला तैयार नहीं हुई तो अतीक के गुर्गों ने फर्जी कागजात तैयार करा लिया। अतीक के गैंग आईएस 227 में शामिल सैफ और फैज को अली अहमद ने जमीन किसी कीमत पर न छोड़ने का निर्देश दिया था। सैफ और फैज ने गजाला और दानिश शकील को धमकी दी थी कि अगर प्लाट चाहिए तो 50 लाख रुपए देने होंगे या फिर पूरा प्लाट हमारी कीमत पर बेच दो। 

Atiq Ahmed News: Atiq's younger son handled his black business, demanded extortion, FIR lodged

गजाला बेगम और उसके भाई दानिश शकील ने अतीक के गुर्गों और बेटे अली अहमद से जान का खतरा बताया है। गजाला बेगम की ओर से भाई दानिश शकील ने अतीक के बेटे अली अहमद, परवेज अंसारी उर्फ परवेज अटाला, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद फैज, शमीम मौलाना और महफूज मंसूरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

Atiq Ahmed News: Atiq's younger son handled his black business, demanded extortion, FIR lodged

करेली थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 120 बी, 506, 467, 468, 471, 447 और 387 के तहत एफआईआर दर्ज की है। अतीक अहमद के साथ नैनी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी शुआट्स मारपीट में भी सैफ और फ़ैज़ शामिल थे।

Atiq Ahmed News: Atiq's younger son handled his black business, demanded extortion, FIR lodged

करेली थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। जेल में बंद से किन किन गुर्गों और प्रॉपर्टी कारोबारियों ने अली ने मुलाकात की है, पुलिस इसका भी पता लगा रही है।