Bihar: 10 साल पहले नरेंद्र मोदी की सभा में धमाके का आरोपी गिरफ्तार

 
Bihar: Accused of blast in Narendra Modi's meeting 10 years ago arrested
Whatsapp Channel Join Now
गुजरात के तत्कालीन CM और बाद में देश के PM बने नरेंद्र मोदी की पटना के गांधी मैदान की सभा के दौरान हुए बम ब्लास्ट केस में NIA ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। धमाकों में छह लोगों की मौत हुई थी।

2013 Gandhi Maidan Blasts Case :  पटना के गांधी मैदान में गुजरात के तत्कालीन CM और बाद में देश के प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी की सभा में हुए बम ब्लास्ट केस में STF ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। STF की टीम ने दरभंगा के अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के सिंधौली गांव से शनिवार देर रात छापेमारी की।

Bihar: Accused of blast in Narendra Modi's meeting 10 years ago arrested

केस के आरोपी मेहरे आलम को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। इससे पहले NIA ने मेहरे आलम को गिरफ्तार कर अपने साथ मुजफ्फरपुर ले गई थी, लेकिन उस समय वह चकमा देकर फरार हो गया थी।

Bihar: Accused of blast in Narendra Modi's meeting 10 years ago arrested

इसके बाद NIA ने मेहरे आलम के खिलाफ के मुजफ्फरपुर के नगर थाना में 30 अक्टूबर, 2013 को कांड संख्या 612/13 दर्ज किया गया था। तब से वह फरार चल रहा था। केस में पहले से गिरफ्तार आरोपियों को सजा सुनाई जा चुकी है।

Bihar: Accused of blast in Narendra Modi's meeting 10 years ago arrested

सिद्धार्थ लॉज में पूरी टीम मेहरे को लेकर ठहरी थी - 27 अक्टूबर, 2013 को गांधी मैदान के सभा स्थल सहित पटना जंक्शन पर बम ब्लास्ट हुआ था। इसमें छह लोगों की मौत हुई थी और लगभग 82 लोग घायल हो गए थे। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मेहरे आलम को भी बम ब्लास्ट कांड में आरोपी बनाया था।

Bihar: Accused of blast in Narendra Modi's meeting 10 years ago arrested

इस मामले में NIA की टीम ने पूर्व में मेहरे आलम को बतौर गवाह बनाकर अपने साथ ले गई थी। मेहरे आलम की निशानदेही पर 29 अक्टूबर, 2013 को मुजफ्फरपुर के मीरपुर में छापेमारी की गई थी। काेई सफलता नहीं मिलने पर पूरी टीम मेहरे को लेकर मुजफ्फरपुर लौट गई, जहां सिद्धार्थ लॉज में पूरी टीम मेहरे को लेकर ठहरी थी।

Bihar: Accused of blast in Narendra Modi's meeting 10 years ago arrested

इसी बीच मेहरे अचानक सभी को चकमा देकर निकल गया। सुबह में खोजबीन करने के बाद NIA की टीम को टीम को किसी प्रकार की सफलता नहीं मिली तो 30 अक्टूबर, 2013 को मुजफ्फरपुर जिला के नगर थाना में मेहरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। 

पुस्तकालय में मोनू से हुई थी मेहरे की मुलाकात - सूत्रों की मानें तो मेहरे आलम गांधी मैदान और पटना जंक्शन पर हुए बम ब्लास्ट के आरोपी मोनू के करीबी है। मोनू समस्तीपुर जिला का रहने वाला है और दरभंगा में रहकर पोलोटेक्निक में पढ़ाई करता था। उसी क्रम में उर्दू स्थित एक पुस्तकालय में मेहरे आलम की मोनू से मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच काफी करीबी बढ़ गई थी।