Crime News: फेल होने से नाराज छात्र ने प्राचार्य को पेट्रोल डालकर जलाया, हालत गंभीर

 
Crime News: Angered by the failure, the student burnt the principal by pouring petrol, condition critical
Whatsapp Channel Join Now
मध्यप्रदेश के इंदौर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। समूचे शिक्षा जगत को झकझोर देने वाली इस घटना में एक छात्र ने प्राचार्य पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना बीएम कॉलेज इंदौर की है। प्रिंसिपल की हालत गंभीर बनी हुई है। 

Crime News: इंदौर के बीएम कॉलेज की प्राचार्य को छात्र ने पेट्रोल डालकर जला दिया, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्रोफेसर विमुक्ता शर्मा कॉलेज के फॉर्मेसी डिपार्टमेंट में प्रिंसिपल हैं। सोमवार 20 फरवरी को शाम के समय यह घटना हुई। विमुक्ता इंदौर के शिक्षा जगत में डैडी के नाम से मशहूर (स्व.) प्रो.अशोक शर्मा की बहू हैं। प्रशासन की लापरवाही से शिक्षा जगत के लोगों में आक्रोश है। 

Crime News: Angered by the failure, the student burnt the principal by pouring petrol, condition critical



जैसे ही कार में बैठीं, आरोपी ने फेंका पेट्रोल

Crime News: Angered by the failure, the student burnt the principal by pouring petrol, condition critical


प्राचार्य कॉलेज से काम खत्म करके अपने घर के लिए निकल रही थीं। जैसे ही वे कार में बैठीं, छात्र ने उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। कोई कुछ समझ पाता इतनी देर में प्रिंसिपल को आग ने घेर लिया। आरोपी छात्र का नाम आशुतोष श्रीवास्तव है। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां पर उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।



80 प्रतिशत झुलसीं प्राचार्य, आरोपी भी आया चपेट में

Crime News: Angered by the failure, the student burnt the principal by pouring petrol, condition critical


प्रिंसिपल 80 प्रतिशत तक जली हैं। बताया जा रहा है कि आशुतोष परीक्षा में फेल होने और बाद में मार्कशीट न मिलने से नाराज था और उसने यह वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आशुतोष को हिरासत में ले लिया है।



पहले भी वारदात कर चुका है छात्र

Crime News: Angered by the failure, the student burnt the principal by pouring petrol, condition critical


सिमरोल थाने के टीआई आरएनएल भदौरिया ने बताया कि छात्र पहले भी कॉलेज में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उस पर चाकूबाजी की वारदात करने का भी एक मामला है। उसने कॉलेज के प्रोफेसर विजय पटेल भी चाकू से हमला किया था। पुलिस टीम कॉलेज से साक्ष्य जुटा रही है और मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। 



मार्कशीट न मिलने से नाराज था छात्र

Crime News: Angered by the failure, the student burnt the principal by pouring petrol, condition critical


देहात एसपी भगवत प्रसाद बिरदे ने बताया कि छात्र मार्कशीट न मिलने से नाराज था। प्रिंसिपल को आग लगाने के बाद वह खुद भी आत्महत्या करने तिंछाफॉल गया जहां उसे लोगों ने पकड़ा। वहां उसने खुद को भी आग लगा ली थी।

Crime News: Angered by the failure, the student burnt the principal by pouring petrol, condition critical

छात्र उज्जैन के पास नागदा का रहने वाला है। वह सातवें सेमेस्टर में फेल हो गया था और इसके बाद उसने सातवें और आठवें सेमेस्टर की परीक्षा एक साथ दी थी। जुलाई 2022 में वह पास हो गया था लेकिन कॉलेज ने उसकी मार्कशीट रोक रखी थी जिसकी वजह से वह कॉलेज प्रबंधन से नाराज था। 

Crime News: Angered by the failure, the student burnt the principal by pouring petrol, condition critical

Crime News: Angered by the failure, the student burnt the principal by pouring petrol, condition critical