Crime News: 6 बच्चों की मां और नाती-पोतों वाली महिला ने रच डाली पति के कत्ल की कहानी

 
Crime News: Mother of 6 children and a woman with grandchildren created the story of her husband's murder
Whatsapp Channel Join Now
रनिया थानांतर्गत सोदे पंचायत के मुखिया सुरसेन सुरीन के चचेरे भाई वासिल सुरीन (48 वर्ष) की गत मंगलवार की रात हुई निर्मम हत्या की गुत्थी को रनिया पुलिस ने 72 घंटे के अंदर सुलझा ली।

Crime News:  झारखंड के रनिया थानांतर्गत सोदे पंचायत के मुखिया सुरसेन सुरीन के चचेरे भाई वासिल सुरीन (48 वर्ष) की गत मंगलवार की रात हुई निर्मम हत्या की गुत्थी को रनिया पुलिस ने 72 घंटे के अंदर सुलझा ली।

इस हत्याकांड को वासिल की पत्नी मरियम सुरीन ने अपने प्रेमी सिमोन आईंद के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपित पत्नी और उसके प्रेमी जरियागढ़ थानांतर्गत निधिया गांव निवासी और वर्तमान में गनपद नगर खादगढ़ा रांची में रहने वाले सिमोन आईंद को गिरफ्तार कर लिया है।

Crime News: Mother of 6 children and a woman with grandchildren created the story of her husband's murder

गिरफ्तार दोनों आरोपितों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक वासिल सुरीन द्वारा कराए गए 20 लाख रुपये के बीमा राशि को हड़पने की नीयत से उसकी हत्या की गई थी।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक खून लगा सब्‍बल, एक स्कूटी और मृतक वासिल का टूटे मोबाइल सहित तीन मोबाइल फोन बरामद कर किए हैं।

Crime News: Mother of 6 children and a woman with grandchildren created the story of her husband's murder

यह जानकारी तोरपा एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी ने शनिवार को तोरपा थाना परिसर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी। एसडीपीओ ने बताया कि गत बुधवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने रनिया सोदे रोड पर गोपला पुल के पास खून से लथपथ वासिल का शव बरामद किया था।

Crime News: Mother of 6 children and a woman with grandchildren created the story of her husband's murder

इस संबंध में स्वजनों के बयान पर रनिया थाना में बुधवार को अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया था। अनुसंधान के क्रम में घटना वाले दिन मंगलवार को वासिल के साथ सोदे साप्ताहिक हाट गई उसकी पत्नी मरियम के बयान पर पुलिस को संदेह हुआ। इसपर जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हो गया।

Crime News: Mother of 6 children and a woman with grandchildren created the story of her husband's murder

कांड के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक अमन कुमार द्वारा तोरपा एसडीपीओ अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में गठित एसआईटी में तोरपा अंचल के पुलिस निरीक्षक दिग्विजय सिंह, रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, रनिया थाना के पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Crime News: Mother of 6 children and a woman with grandchildren created the story of her husband's murder

मृतक वासिल सुरीन ने एक साल पहले अपना 20 लाख रुपये का बीमा करवाया था। उत्तराधिकारी में पत्नी का नाम था, जिसकी जानकारी उसकी पत्नी मरियम सुरीन को भी थी।

इधर, मरियम का प्रेमी सिमोन आईंद को जब बीमा की राशि का पता चला तो बीमा के बीस लाख रुपये के लालच में तीन नाती-पोतों और छह बच्चों की मां ने अपने प्रमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। वहीं, प्रेमी यानी सिमोन भी दो बच्चों का पिता है।