Crime News: हैवानियत की हदें हुई पार, 2 साल की बच्ची की लाश मिली पड़ोसी बैग में

Crime News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में हत्या का एक खौफनाक मामला सामने आया है जिसमें एक लापता 2 साल की बच्ची का शव एक बैग में मिला है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। लड़की के माता-पिता ने 8 अप्रैल को सूरजपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लड़की 7 अप्रैल को लापता हो गई थी।
मध्य नोएडा के एडीसीपी राजीव दीक्षित ने कहा, शव का पोस्टमॉर्टम किया गया है और जांच जारी है। 8 अप्रैल को सूरजपुर थाने में 2 साल की बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। उसी मकान में किराए पर रहने वाले एक व्यक्ति के कमरे से बैग से बच्ची का शव बरामद किया गया था। आरोपी अभी फरार है।' एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था।
बताते चले कि ग्रेटर नोएडा में दो दिन से लापता मासूम की हत्या कर उसका शव पीठ पर लादने वाले बैग में रखकर पड़ोसी युवक फरार हो गया। मामला सूरजपुर के देवला गांव का है। दुर्गंध आने पर परिवार के लोगों ने रविवार सुबह पड़ोसी राघवेंद्र के कमरे का दरवाजा तोड़कर तलाशी ली तो मासूम का शव खूंटी से टंगे बैग में मिला।
देर शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की बात सामने आई है। पहले दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही थी, मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई। आरोपी इतना शातिर है कि दो दिनों तक पीड़ित परिजनों संग बच्ची को ढूंढने का नाटक करता रहा।
शव मिलने से कुछ देर पहले तक आरोपी परिवार के साथ ही था। शव मिलने की जानकारी लगने पर वह फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। राघवेंद्र मूलरूप से बलिया का रहने वाला है। बच्ची के माता-पिता चंदौली के रहने वाले हैं।
घर पर अकेले थे मासूम भाई-बहन - वे देवला में किराये पर रहते हैं। पिता निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। सात अप्रैल को पिता नौकरी पर गए थे, जबकि मां दो साल की बेटी और सात साल के बेटे के भरोसे घर छोड़कर बाजार से सामान खरीदने गई थी। जब लौटी तो बच्ची घर पर नहीं मिली।
रात करीब 11 बजे माता-पिता ने सूरजपुर चौकी पर बच्ची के गायब होने की सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। डीसीपी सेंट्रल जोन रामबदन सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम में गला दबाकर बच्ची की हत्या की बात सामने आई है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं।