Delhi Crime: रिश्ता हुआ तार-तार, ट्यूशन टीचर ने 10 दिन बंधक बनाकर लूटी छात्रा की अस्मत

Delhi Crime: महरौली थाना क्षेत्र में एक छात्रा को उसके ट्यूशन टीचर ने बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। आरोपित ट्यूशन टीचर ने 16 वर्षीय पीड़िता को 10 दिनों तक अपने ही घर में बंधक बना कर रखा और पीड़िता को किसी को कुछ भी बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपित बहला-फुसला कर उन्हें अपनी बाइक पर बैठाकर अपने घर ले गया। जहां उसने वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता किसी तरह भागकर अपने घर पहुंची। बदनामी व डर की वजह से पीड़िता ने किसी को कुछ नहीं बताया।
लेकिन आरोपित की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने महरौली थाना पुलिस को मामले में शिकायत दी है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पाक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता अपने परिवार के साथ दिल्ली के महरौली इलाके में रहती है। 18 वर्षीय छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अप्रैल 2021 में उनके ट्यूशन टीचर उन्हें बहला-फुसला कर बाइक पर अपने साथ अपने घर ले गया था। इसके बाद आरोपित ने जबरन उनके साथ दुष्कर्म किया।
इस दौरान वह केवल 16 वर्ष की थी। हालांकि, पीड़िता ने किसी तरह से मौका पाकर वहां से भागने में कामयाब रही और अपने घर आ गई। कुछ समय बाद उन्होंने इसकी जानकारी अपने स्वजन को दी। इसके बाद आरोपित द्वारा लगातार परेशान करने के चलते पीड़िता ने पुलिस को मामले में शिकायत दी है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।