Delhi Double Murder: प्रेमी संग मिलकर की थी सास-ससुर के हत्या की साजिश, कातिल बहू का सच आया सामने

 
Delhi Double Murder: Conspiracy to kill mother-in-law and father-in-law with lover, the truth of the murderer daughter-in-law came to the fore
Whatsapp Channel Join Now
पुलिस ने मोनिका के प्रेमी के गाजियाबाद स्थित उसके घर पर छापेमारी की तो वह घर से गायब मिला। इसके अलावा घटना वाले दिन शाम से उसका मोबाइल भी बंद मिला।

Delhi Double Murder: कोई सोच भी सकता था कि घर की इज्जत बहू ही सास-ससुर की हत्या में शामिल हो सकती है। उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस ने घंटों बाद इस दोहरे हत्याकांड की गुत्थी से पर्दा उठाकर बहू मोनिका (30) को गिरफ्तार कर लिया। अपने प्यार को पाने और प्रॉपर्टी हथियाने के लिए मोनिका ने प्रेमी और उसके दोस्त से वारदात को अंजाम दिलवाया।

Delhi Double Murder: Conspiracy to kill mother-in-law and father-in-law with lover, the truth of the murderer daughter-in-law came to the fore

मोनिका का प्रेमी आशीष (29) और दोस्त विकास फिलहाल फरार हैं। दोनों की लोकेशन उत्तराखंड में मिली है। पुलिस की कई टीमों वहां दबिश दे रही है। पुलिस पूछताछ में मोनिका ने खुलासा किया है कि इस सनसनीखेज हत्या की साजिश उसने दिसंबर 2022 में ही रच ली थी।

Delhi Double Murder: Conspiracy to kill mother-in-law and father-in-law with lover, the truth of the murderer daughter-in-law came to the fore

जब उसके ससुर ने 12 फरवरी को प्रॉपर्टी का सौदा कर दिया तो उसने आशीष से जल्द ही सास-ससुर को रास्ते से हटाने के लिए कहा। इसके लिए वह 20 और 27 फरवरी को आशीष से बाहर मिली। बाद में योजना बनाकर बड़े ही सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया, लेकिन पुलिस ने चंद ही घंटों में इससे पर्दा उठा दिया।

Delhi Double Murder: Conspiracy to kill mother-in-law and father-in-law with lover, the truth of the murderer daughter-in-law came to the fore

उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 7.19 बजे पुलिस को दोहरे हत्याकांड की सूचना भागीरथी विहार से मिली थी। पुलिस टीम वहां पहुंची तो ग्राउंड फ्लोर पर बुजुर्ग दंपती राधे श्याम वर्मा (72) और उनकी पत्नी वीना (68) का शव खून से लथपथ मिला। कमरे का सारा सामान फैला था।

ऐसे हुआ हत्याकांड का खुलासा - दोहरे हत्याकांड के बाद अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में 60 जवानों की टीम गठित की गई। इसमें दो एसीपी, आठ इंस्पेक्टर व अन्य लोग शामिल थे। इसमें एसआई सचिन ढांगी को लोकल इंटेलिजेंस जुटाने के लिए कहा गया।

Delhi Double Murder: Conspiracy to kill mother-in-law and father-in-law with lover, the truth of the murderer daughter-in-law came to the fore

पड़ोसियों से पता चला कि परिवार के बहू से ठीक संबंध नहीं थे। रवि और मोनिका अपनी शादी से खुश नहीं थे। इसके अलावा मोनिका का गाजियाबाद के रहने वाले आशीष नामक युवक से प्रेम प्रसंग था। इसकी जानकारी पति रवि के अलावा सास-ससुर को भी थी। इसको लेकर परिवार में अक्सर झगड़े होते रहते थे। राधे श्याम चिल्ला-चिल्लाकर बहू को डांटते थे जबकि सास उस पर नजर रखती थी।

पुलिस ने मोनिका के प्रेमी के गाजियाबाद स्थित उसके घर पर छापेमारी की तो वह घर से गायब मिला। इसके अलावा घटना वाले दिन शाम से उसका मोबाइल भी बंद मिला। पुलिस का शक यकीन में बदल गया। सीसीटीवी कैमरों की जांच में बाइक सवार दो युवक गली में आते-जाते दिखाई दिए।

Delhi Double Murder: Conspiracy to kill mother-in-law and father-in-law with lover, the truth of the murderer daughter-in-law came to the fore

मोनिका से सख्ती से पूछने पर उसने सास-ससुर की हत्या की बात स्वीकार कर ली। उसने बताया कि उसने ही सास-ससुर की हत्या की योजना बनाई। आशीष और उसके दोस्त ने वारदात को अंजाम दिया। मोनिका ने बताया कि वह आशीष के दोस्त को नहीं पहचानती है, लेकिन छानबीन के बाद पुलिस उसके दोस्त की पहचान विकास के रूप में की।

विकास के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले - विकास के खिलाफ गाजियाबाद कवि नगर समेत कई थानों में मामले दर्ज हैं। वहीं आशीष बॉडी-बिल्डर है और फिलहाल वैशाली के एक मॉल स्थित बार में बाउंसर की नौकरी कर रहा था। हमले के बाद आरोपी उत्तराखंड की ओर फरार हो गए। पुलिस की टीम लगातार उनको ट्रैक कर उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।