Jaipur News: आखिर सरकारी दफ्तर में मिले करोड़ों रुपए व सोने का कौन है मालिक? जानिये उस अफसर का नाम जिसका निकला ‘खजाना’

 
Jaipur News: After all, who is the owner of crores of rupees and gold found in the government office? Know the name of the officer who turned out to be 'Khazana'
Whatsapp Channel Join Now
डिपार्टमेंट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के बेसमेंट से 2 करोड़ 31 लाख रुपए कैश और 1 किलो सोना बरामद हुआ है। ये करोड़ो रुपए और सोना DOIT के ज्वाइंट डायरेक्टर वेद प्रकाश यादव का है।

Jaipur News:  राजस्थान की राजधानी जयपुर में डिपार्टमेंट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के बेसमेंट से 2 करोड़ 31 लाख रुपए कैश और 1 किलो सोना बरामद हुआ है। इतनी बड़ी मात्रा में कैश मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया।

Jaipur News: After all, who is the owner of crores of rupees and gold found in the government office? Know the name of the officer who turned out to be 'Khazana'

हैरत की बात है कि सचिवालय से कुछ कदमों की दूरी पर ही ये ऑफिस स्थित है। ये करोड़ो रुपए और सोना DOIT के ज्वाइंट डायरेक्टर वेद प्रकाश यादव का है। इस खुलासे के बाद एसीबी ने वेद प्रकाश यादव को कस्टडी में ले लिया है। दरअसल वेद प्रकाश पिछले 25 से 30 साल पहले इस विभाग में भर्ती हुए थे। उनका दफ्तर बेसमेंट में स्टोर रूम के पास ही था और वह स्टोर इंचार्ज भी थे।

Jaipur News: After all, who is the owner of crores of rupees and gold found in the government office? Know the name of the officer who turned out to be 'Khazana'

ऐसे में वेद प्रकाश स्टोर रूम में रखी अलमीरा को कैश और सोना रखने के काम में लेने लगे। जानकारी के मुताबिक वो कॉन्ट्रेक्ट पर कमीशन लेते थे, कमीशन के रूप में जो कैश उसे मिलता वो इस अलमीरा में रख देते थे।

Jaipur News: After all, who is the owner of crores of rupees and gold found in the government office? Know the name of the officer who turned out to be 'Khazana'

इस मामले में पुलिस को जानकारी लगने के बाद जब एक महीने के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उसमें वेद प्रकाश अलमीरा से कैश डालता हुए नजर आए। जिसके बाद सख्ती से पूछताछ करने पर सारी सच्चाई बाहर आ गई।

उसने स्वीकार किया कि यह कैश और सोना रिश्वत से इकट्ठा हुआ है। 2 करोड़ 31 लाख से ज़्यादा कैश रुपए और 1 किलो गोल्ड को उसी ने आलमारी में रखा था। ताकि यहां ये सुरक्षित रखा रहे।

Jaipur News: After all, who is the owner of crores of rupees and gold found in the government office? Know the name of the officer who turned out to be 'Khazana'

इस मामले के खुलासे के बाद जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने एसीबी को पूरी रिपोर्ट सौंप दी है। जिसके आधार पर एसीबी ने आरोपी के खिलाफ करप्शन की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक जल्द ही एसीबी आरोपी को कस्टडी में लेकर गिरफ्तारी करेगी।

Jaipur News: After all, who is the owner of crores of rupees and gold found in the government office? Know the name of the officer who turned out to be 'Khazana'

बता दें कि वेदप्रकाश यादव लगभग 25 साल पहले सूचना सहायक- प्रोग्रामर के पद पर भर्ती हुआ था। प्रमोशन मिलने के बाद वो एनालिस्ट जॉइंट डायरेक्टर हो गया था। हैरत की बात है इतने साल से वो अपनी काली कमाई ऑफिस की अलमीरा में रखता रहा और किसी को भनक तक नहीं लगी. बड़ी हैरत की बात है।