Kanpur: युवती ने दरोगा से मांगी मदद, दरोगा ने की अमर्यादित बात, हुआ निलंबित

 
Kanpur: The girl sought help from the sub-inspector, the sub-inspector spoke indecent, got suspended
Whatsapp Channel Join Now
कानपुर में खाकी को शर्मसार कर देने वाला एक और मामला सामने आया है। यहां एक पीड़‍िता ने दरोगा से फोन कर अपने लापता मामा को ढूंढने के ल‍िए मदद मांगी तो दरोगा ने फोन पर उससे कहा क‍ि आज घर पर कोई नहीं है। आओ तुम्‍हे चाय प‍िलाऊं। जब इसकी खबर अध‍िकार‍ियों को लगी तो दरोगा को न‍िलंब‍ित कर द‍िया गया।

Kanpur: The girl sought help from the sub-inspector, the sub-inspector spoke indecent, got suspended

Kanpur: पुलिस की कार्यशैली पर उनकी हरकतों की वजह से लगातार सवाल उठ रहे हैं।  रतनलाल नगर नगर चौकी प्रभारी से एक पीड़िता ने मदद की गुहार क्या लगाई। उसकी मदद करने के बहाने चौकी प्रभारी ने उसे घर बुलाने तक कर आफर दे दिया। वाट्सएप पर मैसेज कहा कि घर पर कोई नहीं है। मेरे घर आओ चाय पिलाएं।

Kanpur: The girl sought help from the sub-inspector, the sub-inspector spoke indecent, got suspended

इस तरह के कई मैसेज किए। पीड़िता ने उनकी हरकतों का चैट इंटरनेट मीडियो पर प्रचलित कर दिया। डीसीपी दक्षिण ने एसीपी बाबूपुरवा को जांच सौंपी है ।आरोपों की पुष्टि होने पर चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया।

Kanpur: The girl sought help from the sub-inspector, the sub-inspector spoke indecent, got suspended

यह है पूरा मामला - महादेव नगर निवासी वेटर चंदन गौतम ने बस्ती के शरद पासवान, राज, कल्लू, छोटू आदि लोगों से गांजा बेचने का विरोध किया था,जिसकी खुन्नस में उन लोगों ने चंदन को मंगलवार रात पहले बस्ती के पास पीटा।

Kanpur: The girl sought help from the sub-inspector, the sub-inspector spoke indecent, got suspended

फिर जबरन स्कूटी में बैठाकर बाबूपुरवा बगाही ले गए थे, जहां उसे डंडे और ईंट से वार कर मरणासन्न कर दिया था। वेटर के स्वजन को जब पता चला कि आरोपित उसे ले गए हैं। तो पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। चंदन की बहन ने बताया कि थाने में उन्हें रतनलाल नगर चौकी प्रभारी शुभम सिंह का नंबर देकर बात करने को कहा गया।

Kanpur: The girl sought help from the sub-inspector, the sub-inspector spoke indecent, got suspended

चंदन की भांजी ने चौकी प्रभारी को फोन किया तो फोन नहीं उठा। वाट्सएप पर मैसेज किया तो रिप्लाई आया। इसके बाद रात दो बजे से करीब सवा चार बजे तक चौकी प्रभारी उससे चैट करता रहा। पीड़िता उससे मदद मांगती रही और वह इधर-उधर की बात कर घर पर अकेले होने, घर बुलाने, चाय पिलाने आदि बात करता रहा। पीड़िता ने गुरुवार सुबह उसकी करतूत प्रचलित कर दिया।

Kanpur: The girl sought help from the sub-inspector, the sub-inspector spoke indecent, got suspended