Married Woman Murdered: बेड पर खून से लथपथ पड़ी थी लाश, ज्योति ने बचने के लिए किया था संघर्ष
Married Woman Murdered: लखनऊ के सरोजनीनगर के मेड़ईखेड़ा गांव में ज्योति (22) की हत्या कर दी गई। उसका शव कमरे में बेड पर खून से लथपथ पड़ा मिला। गले में कसाव के निशान थे। चूड़ियां टूटी हुई थीं। शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले। ज्योति ने परिवार की मर्जी के खिलाफ गांव के ही आलोक से प्रेम विवाह किया था।
पति ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस विवाहिता के पिता सहित कई लोगों को पूछताछ कर रही है। परवर पश्चिम के मजरा मेड़ई खेड़ा निवासी रमाशंकर यादव की बेटी ज्योति ने दो साल पहले गांव के ही रमेश यादव के बेटे आलोक से शादी की थी। आलोक एक निजी स्कूल की वैन चलाता है।
आलोक ने बताया कि वह मंगलवार सुबह पौने सात बजे स्कूल चला गया था। वह अपनी छोटी बहन नौ वर्षीय अलका को अपने साथ ले गया था। अलका वहीं पढ़ती थी। 15 साल की बहन मोहनलालगंज पढ़ने गई थी, जबकि पिता रमेश व मां अनुपमा खेत में धान की रोपाई करने गए थे। घर में ज्योति ही अकेले थी।
आलोक तीन बजे घर लौटा तो घर का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर टीवी तेज आवाज में चल रही थी। आलोक जैसे ही अंदर गया तो बिस्तर पर ज्योति को खून से लथपथ देख उसके मुंह से चीख निकल गई। गले व शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान थे।
पड़ोसियों की मदद से ज्योति को मोहनलालगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी विनीत जायसवाल और एडीसीपी शशांक सिंह मौके पर पहुंचे।
आलोक ने पुलिस अफसरों के सामने कई बार कहा कि ज्योति ने अपने घर वालों की मर्जी के बिना शादी की थी। उसके पिता ने अपने रिश्तेदारों के साथ ज्योति की गला दबा कर हत्या कर दी है। इस दौरान उसने अपने घर वालों से संघर्ष भी किया, लेकिन अकेले होने की वजह से वह खुद को बचा नहीं सकी।
उसके शरीर पर मिले खरोंच के निशान से संघर्ष करने की बात साफ भी हो रही है। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राणा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।ज्योति के कोई संतान नहीं है।
इस सम्बंध में एडीसीपी दक्षिणी शशांक सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। पति ने मृतका के मायके वालों पर आरोप लगाया है। इसकी जांच की जा रही है। गांव के कई लोगों से पूछताछ की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। इसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फोरेंसिक टीम ने कमरे से साक्ष्य जुटाए हैं।