MP Crime: दादा ससुर से था मां का नापाक रिश्ता, अफेयर छिपाने के लिये बेटे ने कर दी पत्नी की हत्या

 
MP Crime: Mother had an impure relationship with grandfather and father-in-law, son killed his wife to hide the affair
Whatsapp Channel Join Now
मध्य प्रदेश के धार से रिश्तों के कत्ल की एक हैरान करने वाली कहानी सामने आई है। दरअसल, पति की मौत के बाद महिला के अपने दादा ससुर से रिश्ते बने। बेटे को इस बात की पूरी जानकारी थी, लेकिन जब पत्नी को इस रिलेशनशिप के बारे में पता चला तो परिवार ने उसे जान से मार दिया।

MP Crime: धार के राजगढ़ में मां के अवैध संबंधों को छिपाने के लिए एक बेटे ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। हालांकि साक्ष्य को छिपाने के लिए पत्नी के मायके वालों को झूठी कहानी भी बताई। लेकिन पीएम रिपोर्ट में यह बात स्पष्ट हुई कि महिला की हत्या हुई है।

इसके बाद पुलिस ने पति, उसकी मां सहित प्रेमी दादा ससुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पूरा मामला राजगढ थाना क्षेत्र के ग्राम महापुरा का हैं, जहां 22 साल की सरस्वती नाम की महिला की संदिग्ध परिस्थिति में 2 जुलाई की दोपहर मौत हो गई थी। सूचना पर राजगढ़ पुलिस टीम मौके पर पहुंची। महिला पुलिस अधिकारी ने पंचनामा बनाते हुए मर्ग कायम किया।

MP Crime: Mother had an impure relationship with grandfather and father-in-law, son killed his wife to hide the affair

इधर महिला के भाई सहित मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्हें महिला के सिर और गले में चोट के निशान दिखाई दिए। ऐसे में मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने डॉक्टरों की पैनल से महिला का पीएम करवाया। महिला नवविवाहिता होने के चलते प्रकरण की जांच एसडीओपी सरदारपुर द्वारा शुरू की गई।

MP Crime: Mother had an impure relationship with grandfather and father-in-law, son killed his wife to hide the affair

फिर पीएम रिपोर्ट में यह बात स्पष्ट हुई कि सरस्वती की मौत गला दबाने से हुई है। ऐसे में पुलिस ने परिजनों को थाने बुलाया। एसडीओपी आशुतोष पटेल ने बताया कि महिला के परिजनों में बहन साक्षी भारती, गोपाल और प्रियंका भाबर के बयान लिए गए थे।

परिजनों ने बताया कि घटना वाले दिन बहन की सास लीलाबाई ने फोन लगा कर बताया था कि सरस्वती घर में गिर गई है, जिससे उसको चोट आ गई तथा उसकी हालत खराब है। जब परिवार के लोग ग्राम माहपुरा सरस्वती के घर गए तो उसके ससुराल वालों ने हमको बताया कि सरस्वती ने फांसी लगा ली है।

MP Crime: Mother had an impure relationship with grandfather and father-in-law, son killed his wife to hide the affair

हमने ध्यान से सरस्वती के शव को देखा तो उसको सिर में चोट थी तथा गले पर गहरा निशान था। पीएम के दौरान ही परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर कर दी थी। मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को बयान में बताया कि सरस्वती की सास लीलाबाई और उसके दादा ससुर रुघनाथ के अवैध संबंध थे।

सरस्वती ने यह सबकुछ घर पर देख लिया था, जिसकी जानकारी भी मृत महिला ने अपने मायके वालों को फोन पर दी थी। इसके बाद से उसका पति विजय, सास लीलाबाई और दादा ससुर रूघनाथ मृतिका को धमका रहे थे कि यह बात किसी को बताई तो तुझे जान से खत्म कर देंगे।

MP Crime: Mother had an impure relationship with grandfather and father-in-law, son killed his wife to hide the affair

घटना वाले दिन भी आरोपियों ने महिला की गला दबाकर अवैध संबंध छिपाने की बात की थी। इधर हत्या की बात स्पष्ट होने के बाद राजगढ़ पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों के अनुसार सरस्वती की शादी ग्राम महापुरा निवासी विजय से दो साल पहले शादी हुई थी। आरोपी पति के पिता की मौत पहले ही हो चुकी थी।

MP Crime: Mother had an impure relationship with grandfather and father-in-law, son killed his wife to hide the affair

इसके बाद पति की मां लीलाबाई और दादा ससुर में अवैध संबंध बने थे। शादी के कुछ दिनों बाद ही सरस्वती को अवैध संबंधों की जानकारी लग गई थी। राजगढ़ थाना प्रभारी कमलसिंह पंवार के अनुसार ग्राम महापुरा में 2 जुलाई को महिला की मौत हो गई थी, पीएम में गला दबाने से मौत होने की जानकारी आने के बाद परिजनों को बयान के लिए बुलाया था।

MP Crime: Mother had an impure relationship with grandfather and father-in-law, son killed his wife to hide the affair

मृत महिला सरस्वती की सास लीलाबाई के अवैध संबंध दादा ससुर रुघनाथ से थे, जिसे महिला ने देख लिया था। आरोपियों ने महिला को संबंधों की बात किसी को भी नहीं बताने के लिए कहा था, लेकिन घटना वाले दिन गला दबाकर आरोपियों ने महिला की हत्या कर दी। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।