Prayagraj News: जिस अस्पताल में हुआ था अतीक-अशरफ का शूटआउट, उसी काल्विन अस्पताल के लैब टेक्नीशियन की हत्या

 
Prayagraj News: The hospital where Atiq-Ashraf's shootout took place, the lab technician of Calvin Hospital was killed
Whatsapp Channel Join Now
शहर स्थित काल्विन अस्पताल के लैब टेक्नीशियन बबुली राम की फूलपुर में बेरहमी से हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह सराय लिली उर्फ खोजापुर गांव में राजकीय पशु चिकित्सालय के आवासीय परिसर में चारपायी के पास उनकी खून सनी लाश मिली।

Prayagraj News:  शहर स्थित काल्विन अस्पताल के लैब टेक्नीशियन बबुली राम की फूलपुर में बेरहमी से हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह सराय लिली उर्फ खोजापुर गांव में राजकीय पशु चिकित्सालय के आवासीय परिसर में चारपायी के पास उनकी खून सनी लाश मिली। धारदार हथियार से उनका कत्ल किया गया था।

Prayagraj News: The hospital where Atiq-Ashraf's shootout took place, the lab technician of Calvin Hospital was killed

फोरेंसिक टीम को बुलाकर पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की। पुलिस का कहना है कि परिवार और सहकर्मियों से बातचीत कर जानकारी ली जा रही है। जौनपुर जनपद में सुरेरी निवासी बबुली राम जाटव काल्विन अस्पताल में लैब टेक्नीशियन पद पर कार्यरत थे। वह फूलपूर सीएचसी के निकट राजकीय पशु चिकित्सालय के आवासीय परिसर में अकेले रहते थे।

Prayagraj News: The hospital where Atiq-Ashraf's shootout took place, the lab technician of Calvin Hospital was killed

15 मई की शाम वह अस्पताल में ड्यूटी के बाद फूलपुर में अपने कमरे पर लौटे। रात में वह अहाते में चारपायी में मच्छरदानी लगाकर सोए थे। सुबह करीब सात बजे चौकीदार रामजतन यादव आया तो बहुत आवाज देने पर भी बबुली राम ने कोई जवाब नहीं दिया। आसपास के लोग गेट खोलकर भीतर गए तो बबुली राम चारपायी के पास खून से लथपथ पड़े मिले।

Prayagraj News: The hospital where Atiq-Ashraf's shootout took place, the lab technician of Calvin Hospital was killed

सीने के पास धारदार हथियार से कई चोट थी। उनकी हत्या कर दी गई थी। खबर पाकर पुलिस फोर्स और एसीपी फूलपुर के साथ डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती भी मौके पर पहुंचे। खोजी कुत्ते को भी लाया गया। लेकिन, उससे कातिलों का पता लगाने में कोई सहायता नहीं मिली। डीसीपी गंगापार ने बताया कि हर पहलू पर जांच हो रही है। फिलहाल कत्ल का कोई कारण नहीं पता चल सका है। बबुली राम का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर तहकीकात की जा रही है।

Prayagraj News: The hospital where Atiq-Ashraf's shootout took place, the lab technician of Calvin Hospital was killed