Sidhu Moosewala Murder Case: मर्डर मामले के आरोपी जेल में भिड़े, खूनी झड़प में हुई दो की मौत

सेंट्रल जेल में गैंगवार, मूसेवाला केस के आरोपी मंदीप और मनमोहन की हुई मौत

 
Sidhu Moosewala Murder Case: Murder case accused clash in jail, two killed in bloody clash
Whatsapp Channel Join Now
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर मामले के दो आरोपियों के बीच खूनी झड़प होने की जानकारी मिली है। जेल में हुई इस झड़प में गैंगस्टर मंदीप और मनमोहन की मौत हो गई है। पंजाब गोइंदवाल साहिब जेल में ही आरोपियों के बीच झड़प हुई है।

Sidhu Moosewala Murder Case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर मामले में जेल में बंद दो गैंगस्टरों के बीच खूनी झड़प हो गई है। आरोपी पंजाब के तरन तारन स्थित गोइंदवाल की केंद्रीय जेल में बंद थे, जहां ये झड़प हुई है। गैंगवार में दो गैंगस्टर की मौत हो गई है।

Sidhu Moosewala Murder Case: Murder case accused clash in jail, two killed in bloody clash

घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की भी सूचना है, जिसे अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक घायल आरोपी केशव है जिसके सिर में गंभीर चोट आई है। वहीं मरने वालों में मनमोहन, मंदीप तूफान शामिल है।

Sidhu Moosewala Murder Case: Murder case accused clash in jail, two killed in bloody clash

घटना 26 फरवरी की दोपहर में हुई है जब जेल में बंद आरोपी कैदी आपस में भिड़ गए। आपसी भिडंत के दौरान आरोपियों को गंभीर रूप से चोट आई है। इस घटना में दो गैंगस्टर की मौत हुई है। ये दोनों ही गैंगस्टर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में आरोपी थी।

Sidhu Moosewala Murder Case: Murder case accused clash in jail, two killed in bloody clash

सिद्धू मूसेवाला की 2022 में 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या की गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी गस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ ने ली थी जो वर्तमान में कनाडा में है।

Sidhu Moosewala Murder Case: Murder case accused clash in jail, two killed in bloody clash

बता दें कि पुलिस ने आरोपी केशव को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने गुजरात के मुंद्रा इलाके से गिरफ्तार किया था। मूसेवाला की हत्या के लिए बैकअप शूटर के तौर पर मनदीप तूफान को रखा गया था जिसकी इस हादसे में मौत हो गई है। वहीं मनमोहन भी जेल में बंद था।

उसने हत्या के लिए उस जगह की रेकी की थी। जानकारी के मुताबिक मनमोहन जग्गू भगवान गैंगस्टर का काफी खास था। मनमोहन को पकड़ने में पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने सफलता हासिल की थी।

Sidhu Moosewala Murder Case: Murder case accused clash in jail, two killed in bloody clash

सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू मूसेवाला की उस समय हत्या कर दी गई जब वह अपने दोस्त और चचेरे भाई के साथ मनसा के जवाहर के गांव में एक जीप में यात्रा कर रहा था।

छह हमलावरों ने उनके वाहन का रास्ता रोका और उन पर गोलियां बरसाईं। कनाडा के गोल्डी बराड़, जो लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य हैं, ने दावा किया था कि वह हत्या के पीछे थे। 

Sidhu Moosewala Murder Case: Murder case accused clash in jail, two killed in bloody clash

बताते चले कि सेंट्रल जेल गोइंदवाल साहिब में रविवार को एक जबरदस्त गैंगवार हुई, जिसमें पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से संबंधित आरोपी मंदीप तूफान और मनमोहन सिंह मोना की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गैंगस्टर केशव गंभीर रूप से घायल हो गया।

Sidhu Moosewala Murder Case: Murder case accused clash in jail, two killed in bloody clash

घायल गैंगस्टर केशव को कड़ी सुरक्षा के बीच तरनतारन के सिविल अस्पताल में लाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। मौके पर डीएसपी (सिटी) जसपाल सिंह ढिल्लों, थाना सिटी तरनतारन के ड्यूटी अधिकारी विपिन कुमार और थाना गोइंदवाल साहिब के ड्यूटी अधिकारी प्रेम सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

बता दें कि गोइंदवाल साहिब की जेल में मोबाइल फोन का दुरुपयोग हो रहा है और लगातार नशीले पदार्थों की बरामदगी हो रही है। गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से संबंधित आरोपी गैंगस्टर मंदीप को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया था। आरोपियों में कुछ कहासुनी हुई और गैंगस्टरों ने लोहे की राड से एक-दूसरे पर वार करना शुरू कर दिया।

Sidhu Moosewala Murder Case: Murder case accused clash in jail, two killed in bloody clash

ए कैटागिरी के गैंगस्टर मंदीप तूफान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनमोहन सिंह मोना ने अस्पताल में दम तोड़ा। सिविल अस्पताल तरनतारन की इमरजेंसी वार्ड में तैनात डा. जगजीत सिंह ने बताया कि इमरजेंसी के माध्यम से तीनों को सिविल अस्पताल लाया गया तो मंदीप तूफान की मौत हो चुकी थी। एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।