Sonebhadra News: 15 साल की बच्ची को बालिका वधू बनने से बचाया, पुलिस ने की कार्रवाई

सोनभद्र जिले में प्रशासन की चुस्ती से एक बार फिर से एक नाबालिग बच्ची बालिका वधू बनने से बच गई। हालांकि दूल्हा और बराती मंडप से भाग निकलने में सफल रहे। 

 
Sonbhadra News: 15 year old girl saved from becoming a child bride, police took action
Whatsapp Channel Join Now

Sonebhadra News: यूपी के सोनभद्र जिले के पेढ़ गांव में पुलिस और बाल संरक्षण इकाई की संयुक्त टीम ने एक नाबालिग को बालिका वधू बनने से बचा लिया। छानबीन में पता चला कि पैसे के लालच में नाबालिग की शादी की जा रही थी। टीम ने मौके से 1.09 लाख रुपये भी बरामद किया। मामले में संलिप्त तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया।

Sonebhadra News: 15 year old girl saved from becoming a child bride, police took action

कोतवाली निरीक्षक अंजनी कुमार राय ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पेढ़ में 15 वर्षीय किशोरी की शादी चल रही है। किशोरी की शादी मध्य प्रदेश के छतरपुर महराजपुर से आए 35 वर्षीय दूल्हे के साथ हो रहा था। टीम जब मौके पर पहुंची तो जयमाल की रस्म हो चुकी थी।

Sonebhadra News: 15 year old girl saved from becoming a child bride, police took action

दुल्हन नाबालिग लग रही थी, जबकि दुल्हा दोगुने से ज्यादा उम्र का था। उसके माता-पिता से उम्र का साक्ष्य मांगा गया तो वह प्रस्तुत नहीं कर सके। दुल्हन बनी किशोरी ने बताया कि वह कक्षा पांचवी तक पढ़ी है।

Sonebhadra News: 15 year old girl saved from becoming a child bride, police took action

जिला बाल संरक्षण इकाई के आरओडब्लू शेषमणि दुबे ने बताया कि पैसे के लालच में नाबालिग की शादी की जा रही थी। मौके से एक लाख 9 हजार नौ सौ रुपये भी बरामद हुए। पुलिस ने मामले में संलिप्त छतरपुर जिले के महराजपुर थाना क्षेत्र केदिलनिया निवासी दयाराम पाल, मुन्नीलाल पाल और घोरावल थाना क्षेत्र के पेढ़ गांव निवासी गोरेलाल को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया।

Sonebhadra News: 15 year old girl saved from becoming a child bride, police took action

किशोरी को को पुलिस अभिरक्षा में लेकर जिला बाल संरक्षण अधिकारी व वन स्टाप सेंटर की अभिरक्षा में दिया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में एएचटीयू प्रभारी रामजी यादव, एसआई रामगोविंद यादव, घोरावल कस्बा चौकी प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह, वन स्टाप सेंटर की दीपिका सिंह, आरक्षी धनंजय यादव शामिल रहे।

Sonebhadra News: 15 year old girl saved from becoming a child bride, police took action

Sonebhadra News: 15 year old girl saved from becoming a child bride, police took action