UP Crime: मानवता हुई शर्मसार, देवर ने किया भाभी से दुष्कर्म, पति ने अप्राकृतिक कृत्य

 
Crime: Humanity shamed, brother-in-law raped sister-in-law, husband did unnatural act
Whatsapp Channel Join Now
महिला के आरोपों के बाद पुलिस की टीम जांच में लगी है। उत्पीड़न के साथ देवर द्वारा दुष्कर्म की पुलिस जांच कर रही है। एक युवती को गंदे मैसेज भेजे जाने से वह डिप्रेशन में चली गई। पुलिस मामलों की छानबीन कर रही है।

UP Crime: एटा जिले में विवाहिता ने दहेज की अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों पर प्रताड़ित करने तथा देवर पर दुष्कर्म व पति पर अप्राकृतिक कृत्य का आरोप लगाया है। मामले की प्राथमिकी एएसपी के आदेश पर दर्ज कराई गई है। एएसपी को दिए प्रार्थनापत्र में विवाहिता ने कहा कि उसकी शादी 23 नवंबर 2019 को शहर के वर्मा नगर निवासी दीपक के साथ हुई थी।

आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर ससुरालीजनों द्वारा उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया गया। पीड़िता ने 18 माह पूर्व देवर आशीष पर दुष्कर्म करने तथा पति पर अप्राकृतिक कृत्य का आरोप लगाया है।

Crime: Humanity shamed, brother-in-law raped sister-in-law, husband did unnatural act

एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह ने मिरहची थाना पुलिस को मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। मिरहची के इंस्पेक्टर क्राइम सत्यवीर सिंह ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दीपक और उसके भाई आशीष समेत आठ ससुरालीजनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

Crime: Humanity shamed, brother-in-law raped sister-in-law, husband did unnatural act

एटा कोतवाली नगर क्षेत्र की युवती की फर्जी आइडी बना ली गई। आरोपित ने परिचित और रिश्तेदारों को गलत मैसेज भेज दिए तथा शादी न करने की धमकी भी दी। पीड़िता का कहना है कि वह डिप्रेशन में है। मामले की शिकायत एसएसपी से की गई। इस पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली।

Crime: Humanity shamed, brother-in-law raped sister-in-law, husband did unnatural act

एसएसपी को दिए प्रार्थनापत्र में पीड़िता ने कहा कि उसकी शादी के संबंध में फोटो के साथ बायोडाटा उसके जीजा ने परिचित के यहां इंटरनेट मीडिया के जरिए भेजा था। इसके आधार पर 17 फरवरी 2023 को उसकी शादी तय हो गई।

Crime: Humanity shamed, brother-in-law raped sister-in-law, husband did unnatural act

आरोप है कि रिश्ता तय होने के बाद अज्ञात व्यक्ति ने उसके फोटो और बायोडाटा के साथ छेड़छाड़ की। फर्जी आइडी बनाकर उसके रिश्तेदारों और परिचितों के पास उल्टे सीधे मैसेज भेज दिए। मैसेज अभी भी भेजे जा रहे हैं।

Crime: Humanity shamed, brother-in-law raped sister-in-law, husband did unnatural act

पीड़िता ने सोशल मीडिया पर बदनाम करने का भी आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि गलत मैसेज भेजे जाने से वह डिप्रेशन में है। उसने शिकायती पत्र के साथ जिस आईडी से मैसेज भेजे गए हैं, उसका फोटो भी संलग्न किया है।

एसएसपी उदयशंकर सिंह ने पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली नगर पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए। कोतवाली नगर के इंस्पेक्टर डा. सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपित को ट्रेस किया जा रहा है।