UP Crime: बेटी के सामने प्रेमी बनाता था संबंध, तंग आकर उठाना पड़ा ये कदम…

 
UP Crime: Lover used to make relation in front of daughter, had to take this step after getting fed up…
Whatsapp Channel Join Now
झांसी में एक विधवा महिला एसएसपी के पास शिकायत करने पहुंची। महिला अपने प्रेमी के साथ कई साल से लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी। एक दिन प्रेमी ने प्रेमी ने दिखा दी अपनी हैवानियत। और महिला की बेटी के सामने ही उसका कर दिया रेप।

UP Crime: Lover used to make relation in front of daughter, had to take this step after getting fed up…

UP Crime: लिव इन रिलेशन में 9 साल रहने के बाद जब पीड़िता ने शादी की बात कही तो प्रेमी ने शादी से इनकार कर दिया। आरोप है कि नाबालिग पुत्री के सामने ही मां से शारीरिक संबंध बनाए और पुत्री के साथ ही छेड़खानी की। दूसरी युवती से शादी कर ली।

UP Crime: Lover used to make relation in front of daughter, had to take this step after getting fed up…

पुलिस में शिकायत करने के लिए गयी तो उसकी सुनवाई नहीं की। इस पर उसने पुलिस कप्तान को प्रार्थना-पत्र देकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।

UP Crime: Lover used to make relation in front of daughter, had to take this step after getting fed up…

उरई की रहने वाली एक महिला ने पुलिस कप्तान को प्रार्थना-पत्र देकर बताया कि उसके पति की दिसम्बर 2013 में मृत्यु हो गई थी। इसके बाद वह झांसी में उन्नाव गेट बाहर एक व्यक्ति के मकान में किराए पर रहने लगी थी।

UP Crime: Lover used to make relation in front of daughter, had to take this step after getting fed up…

मकान मालिक के बेटे से दोस्ती हो गई। उसने कहा कि मेरी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है और तुम्हारे पति की। हम दोनों शादी कर लेंगे। वह शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। शादी करने की बात से उसके घरवालों को आपत्ति थी।

UP Crime: Lover used to make relation in front of daughter, had to take this step after getting fed up…

इस पर आरोपी ने उसको अलग-अलग स्थानों पर किराए के मकान में रखा। महिला का आरोप है कि प्यार का झूठा दिलासा देकर आरोपी 9 साल तक सम्बन्ध बनाता रहा। वर्ष 2019 में उसने दूसरी शादी कर ली। इसके बारे में जानकारी नहीं दी।

UP Crime: Lover used to make relation in front of daughter, had to take this step after getting fed up…

20 दिन पहले आरोपी ने खुशीपुरा में किराए पर मकान दिलाया। 27 जून को आरोपी आया तो उससे शादी करने के लिए कहा, तो उसने मना कर दिया। 4 जुलाई को फिर आया तो उसने सम्बन्ध बनाने से मना कर दिया तो उसने नाबालिग बेटी के सामने जबरन बलात्कार किया।

UP Crime: Lover used to make relation in front of daughter, had to take this step after getting fed up…

बेटी के साथ भी छेड़छाड़ की। शिकायत करने पर मारने की धमकी दी। 7 जुलाई को नवाबाद थाने में गई तो सुनवाई नहीं हुई। पुलिस अधीक्षक (नगर) ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि महिला ने शिकायत दी है। इसकी जांच कराई जा रही है।