UP Crime News: टॉप टेन माफिया कुंटू सिंह की पत्नी ने किया कोर्ट में सरेंडर, 25 हजार का था इनाम

 
UP Crime News: Top ten mafia Kuntu Singh's wife surrendered in the court, the reward was 25 thousand
Whatsapp Channel Join Now
उत्तर प्रदेश के टॉप-टेन अपराधी व आजमगढ़ के माफिया गैंग डी-11 के लीडर ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू की पत्नी वंदना लंबे समय से धोखाधड़ी व जालसाजी मामले में फरार चल रही थी। वंदना पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था। 

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के टॉप-टेन अपराधियों में शामिल कुख्यात माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह की पत्नी वंदना सिंह ने शुक्रवार को आजमगढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने वंदना को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेज दिया। धोखाधड़ी व जालसाजी के मामले में लंबे समय से फरार चल रही वंदना पर 25 हजार का इनाम घोषित था। उस पर गैंगस्टर का भी मुकदमा दर्ज है। 

UP Crime News: Top ten mafia Kuntu Singh's wife surrendered in the court, the reward was 25 thousand

डी-11 गैंग का लीडर माफिया कुंटू सिंह केअपराध का ग्राफ काफी बड़ा है। हत्या, लूट, छिनैती समेत अन्य सभी प्रकार के अपराधों में उसका नाम शामिल है। प्रदेश सरकार ने उसे प्रदेश के टॉप-टेन अपराधियों की सूची में शामिल कर रखा है। वह सुर्खियों में तब आया, जब 2013 में पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की हत्या हुई।

UP Crime News: Top ten mafia Kuntu Singh's wife surrendered in the court, the reward was 25 thousand

हत्याकांड के बाद से ही जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरा सुल्तानपुर गांव निवासी कुंटू जेल की सलाखों के पीछे है। 17 मई 2022 को कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उसके जेल में रहते हुए भी रंगदारी, हत्या, लूट व छिनैती जैसी घटनाएं उसके गैंग के लोग लगातार अंजाम दे रहे थे।

UP Crime News: Top ten mafia Kuntu Singh's wife surrendered in the court, the reward was 25 thousand

अपराध की कमाई से कुंटू सिंह ने कई विद्यालय भी स्थापित किए। जिसका प्रबंधक उसने अपनी पत्नी वंदना सिंह को बनाया। वंदना पर फर्जीवाड़ा कर स्कूलों की मान्यता लेने समेत कई मुकदमे आजमगढ़ पुलिस ने दर्ज किया। इतना ही नहीं वंदना सिंह पर तत्कालीन एसपी सुधीर कुमार सिंह ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था।

UP Crime News: Top ten mafia Kuntu Singh's wife surrendered in the court, the reward was 25 thousand

पुलिस उसकी तलाश में लगातार जुटी रही लेकिन शातिर ध्रुव कुमार सिंह की तरह उनकी पत्नी भी काफी शातिर थी। जिसका परिणाम रहा कि पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी। शुक्रवार को वंदना सिंह अचानक दीवानी न्यायालय के कोर्ट संख्या 24 में न्यायाधीश हर्ष आनंद के समक्ष पेश होकर आत्म समर्पण कर दिया। कोर्ट ने भी वंदना सिंह को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेज दिया।

UP Crime News: Top ten mafia Kuntu Singh's wife surrendered in the court, the reward was 25 thousand