UP Crime: मृत वृद्धा की लाश कार में रखा, और रास्ते मे रोककर अंगूठे के निशान से संपत्ति का करा लिया वसीयतनामा

 
UP Crime: The dead body of the old woman was kept in the car, and stopped on the way and got the will of the property done with thumb impression
Whatsapp Channel Join Now
मृतक कमला देवी के धेवते जितेंद्र ने उनकी हत्या कर संपत्ति का वसीयतनामा कराने आरोप लगाया है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वृद्धा की लाश कार में दिख रही है और कार में ही एक व्यक्ति अंगूठे का निशान ले रहा है। 

UP Crime:आगरा में मृतक वृद्ध महिला के अंगूठे के निशान से वसीयतनामा तैयार कर मकान व दुकान हड़पने का आरोप लगाया है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि वृद्धा की लाश कार में है। उसी दौरान वहां एक व्यक्ति आता है, जो वृद्धा के अंगूठे का निशान लेता है। 

UP Crime: The dead body of the old woman was kept in the car, and stopped on the way and got the will of the property done with thumb impression

ये है मामला - थाना सदर बाजार के सेवला जाट निवासी जितेंद्र शर्मा ने बताया 08- 05- 2021 को उनकी नानी कमला देवी की मृत्यु हो गई थी। जिन्हें उनके जेठ के पुत्र बैजनाथ और अंशुल अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में ही कार को रोका और वकील को बुलाकर मृत नानी के अंगूठे के निशान लगवा कर वसीयतनामा कराकर संपत्ति को हड़प लिया है। जिसकी शिकायत 21-05- 2022 में थाना प्रभारी सदर बाजार को की गई थी।

UP Crime: The dead body of the old woman was kept in the car, and stopped on the way and got the will of the property done with thumb impression

पुलिस ने नहीं सुनी- जितेंद्र का आरोप है पुलिस द्वारा किसी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। जितेंद्र के मुताबिक उसकी नानी के जेठ के पुत्र बैजनाथ और उनके लड़के कमलादेवी पर विगत कई साल पूर्व पहले से ही संपत्ति की वसीयत उनके नाम कराने का दबाव बनाते थे। कमला देवी इस बात का विरोध करती थी।

UP Crime: The dead body of the old woman was kept in the car, and stopped on the way and got the will of the property done with thumb impression

8 मई 2021 को कमला देवी की आकस्मिक मौत के बाद आनन-फानन में उनका दाह संस्कार किया गया। जितेंद्र के पास एक वीडियो आया जिसके बाद जितेंद्र ने कमला देवी की हत्या करने की आशंका जताई है। 

UP Crime: The dead body of the old woman was kept in the car, and stopped on the way and got the will of the property done with thumb impression

पढ़ी लिखी थीं कमला देवी, करती थीं हस्ताक्षर - जितेंद्र ने  बताया कि वीडियो में कमला देवी एक कार की सीट पर मृत हालत में पड़ी हुई हैं एवं एक व्यक्ति कुछ कागजातों पर कमला देवी के अंगूठे के निशान लगवाते हुए दिखाई दे रहा है।

UP Crime: The dead body of the old woman was kept in the car, and stopped on the way and got the will of the property done with thumb impression

जितेंद्र ने बताया उनकी नानी कमला देवी हस्ताक्षर करती थीं। जितेंद्र द्वारा पूर्व में इसकी शिकायत आगरा जिला अधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य कई अधिकारियों से की गई । जितेंद्र का आरोप है, किसी भी अधिकारी द्वारा इस मामले की जांच पड़ताल नहीं की गई और ना ही दोषियों पर कार्रवाई की गई।