UP News: डॉक्टर के इलाज करने का तरीका देख प्रशासन हैरान

 
UP News: Administration surprised to see doctor's way of treatment
Whatsapp Channel Join Now
उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित डॉक्टर की प्रशासन ने पोल खोल दी है। होम्योपैथिक डॉक्टर होकर बहादुर अली खान एलोपैथिक, आयुर्वेदिक और यूनानी दवाएं भी देते थे। अब प्रशासन ने छापेमारी कर अस्पताल को सील कर दिया है।

UP News: जौनपुर में अवैध रूप से अस्पताल चलाने के आरोप में प्रशासन ने एक हॉस्पिटल को सील कर दिया है। दरअसल, जौनपुर के बहुचर्चित डॉक्टर बहादुर अली खान केराकत तहसील क्षेत्र के नरहन में ‘होम्योपैथिक क्लीनिक’ नाम से हॉस्पिटल चलाते हैं।

दावा है कि डॉक्टर मरीजों की नब्ज पकड़कर बीमारी का पता लगा लेते हैं। डॉक्टर बहादुर अली खान का इलाज करने का तरीका बिल्कुल अलग है, जिसके कारण वह दूर-दूर तक चर्चित हैं। इनके यहां जौनपुर और पूर्वांचल ही नहीं, बल्कि नोएडा और कोलकाता से भी मरीज इलाज के लिए आते थे।

होम्योपैथिक डॉक्टर होकर बहादुर अली खान एलोपैथिक, आयुर्वेदिक और यूनानी दवाएं भी देते थे। उनके अस्पताल में मरीजों की भीड़ इतनी होती थी कि मरीजों को कई घंटो तक लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ता था।

प्रतिबंधित दवाइयां मिलीं - होम्योपैथिक अस्पताल में एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, यूनानी दवाएं देकर मरीजों के इलाज करने की शिकायत पर एसडीएम के नेतृत्व में जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉक्टर तुलसीदास वर्मा, ड्रग इंस्पेक्टर चन्द्रेश द्विवेदी ने पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी की। इस दौरान अस्पताल में प्रतिबंधित दवाएं मिलने और एलोपैथिक अस्पताल का रजिस्ट्रेशन न मिलने पर अस्पताल को सील कर दिया गया।

UP News: Administration surprised to see doctor's way of treatment

UP News: Administration surprised to see doctor's way of treatment

UP News: Administration surprised to see doctor's way of treatment

UP News: Administration surprised to see doctor's way of treatment

UP News: Administration surprised to see doctor's way of treatment