UP News: राजूपाल हत्याकांड में फरार चल रहे अतीक के करीबी अब्दुल कवि पर CBI कसेगी शिकंजा

 
UP News: CBI will tighten its grip on Abdul Kavi, who is absconding in the Rajupal murder case
Whatsapp Channel Join Now
योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार यूपी में माफ‍िया को खत्‍म करने के ल‍िए अब दोहरा वार कर रही है। राजूपाल हत्याकांड में फरार चल रहे माफ‍िया अतीक अहमद के करीबी अब्दुल कवि की जांच कर रही सीबीआइ की टीम ने कौशांबी पहुंचकर तहसीलदार से म‍िलकर उसकी संपत्ति का ब्योरा मांगा।

UP News: राजूपाल हत्याकांड में फरार चल रहे अब्दुल कवि की जांच कर रही सीबीआइ लखनऊ की टीम गुरुवार को मंझनपुर आई। साथ ही तहसीलदार से ढाई घंटे की मुलाकात में अब्दुल कवि की संपत्ति का ब्योरा प्राप्त किया। हालांकि दिए गए दस्तावेजों में अब्दुल कवि की कोई भी संपत्ति सामने नहीं आई है।

UP News: CBI will tighten its grip on Abdul Kavi, who is absconding in the Rajupal murder case

सरायअकिल के भखंदा उपरहार निवासी अब्दुल कवि लगभग 18 साल से फरार चल रहा है। अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा है। दरअसल वह प्रयागराज शहर पश्चिमी के पूर्व विधायक राजूपाल की हत्या में शूटर था। इस मामले की जांच सीबीआइ लखनऊ कर रही है।

UP News: CBI will tighten its grip on Abdul Kavi, who is absconding in the Rajupal murder case

करीब एक माह पहले सीबीआइ टीम उसके गांव भखंदा पहुंची थी। साथ ही कुर्की की नोटिस चस्पा करते हुए संपत्ति जब्त किए जाने की चेतावनी दी थी। वहीं राजूपाल हत्याकांड में मुख्य गवाह रहे उमेश पाल पर बीते दिनों गोलियों की वर्षा कर मौत के घाट उतार दिया गया।

UP News: CBI will tighten its grip on Abdul Kavi, who is absconding in the Rajupal murder case

एक्शन में आई कौशांबी पुलिस ने भी तीन मार्च को अब्दुल कवि के घर पहुंचकर उसका घर ढहाते हुए अवैध शस्त्र बरामद किए। यह मामला ठंडा नहीं हो पाया था कि गुरुवार को सीबीआइ के दो सदस्य गुरुवार को मंझनपुर तहसीलदार भूपाल सिंह से मिले। अब्दुल कवि कि कितनी संपत्ति है और कहां-कहां है। इस बारे में टीम के सदस्यों ने तहसीलदार से जानकारी इकट्ठा की।

UP News: CBI will tighten its grip on Abdul Kavi, who is absconding in the Rajupal murder case

इस बीच सीबीआइ को पता चला कि अब्दुल कवि के नाम कोई संपत्ति नहीं है। जो भी संपत्ति है, उसके पिता अब्दुल गनी के नाम दर्ज है। इससे संबंधित पांच खतौनी तहसीलदार ने टीम को उपलब्ध कराई। यही नहीं, ढहाया गया घर भी पिता के ही नाम दर्ज है। इसका भी अब तक कोई बंटवारा नहीं हुआ है।

दिल्ली से होली मनाने 2 साल बाद घर आए युवक की प्रेम प्रसंग में हत्या

UP News: CBI will tighten its grip on Abdul Kavi, who is absconding in the Rajupal murder case

थाना क्षेत्र के खुटौना गांव में मंगलवार रात चाकू से गोदकर एक युवक की नृशंस हत्या कर दी गई। शव को बेतौना गांव के एक पुल के नीचे फेंक दिया। पुलिस ने बुधवार दोपहर शव को बरामद किया था। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जाता है।

मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के कोदरिया निवासी भैरव पंडित के पुत्र विकास पंडित (19 वर्ष) के रूप में की गई है। विकास दिल्ली स्थित एक निजी कंपनी में काम करता था। दो वर्ष के बाद वह मंगलवार को होली मनाने के लिए घर आया था। मंगलवार रात करीब 10 बजे अपने दोस्त के साथ घर से बाहर गया था। उसके बाद घर नहीं लौटा।

UP News: CBI will tighten its grip on Abdul Kavi, who is absconding in the Rajupal murder case

जब पूरी रात विकास घर नहीं आया, तब स्वजनों ने उसकी खोज शुरू की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसी बीच, स्वजनों को बुधवार की दोपहर एक बजे सूचना मिली कि थानाक्षेत्र के ही बेतौना पुल के नीचे विकास का शव पड़ा मिला है। स्वजनों ने तत्काल घटना की जानकारी पताही थानाध्यक्ष को दी। थानाध्यक्ष अनुज कुमार तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। विकास के शरीर पर कई जगहों चाकू से गोदने के जख्म मिले।

शुरुआती जांच में पता चला कि विकास की हत्या प्रेम प्रसंग के मामले की गई है। उसका प्रेम-संबंध गांव की एक लड़की से चल रहा था। लड़की की शादी के बाद भी वह उसके संपर्क में था। इसी कारण उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में संदेह के आधार पर एक महिला समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों से सघन पूछताछ चल रही है।

UP News: CBI will tighten its grip on Abdul Kavi, who is absconding in the Rajupal murder case

पकड़ीदयाल के पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामले में युवक के पिता ने आवेदन दिया है। घटना के पीछे प्रेम-प्रसंग कारण बताया जा रहा है। महिला समेत दो लोग पकड़े गए हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

घटना के बाद विकास के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। विकास की मां बार-बार बेहोश हो जा रही हैं। पिता भैरव पंडित का भी रो-रोकर बुरा हाल है। भैरव बस यही कह रहे थे- क्या हो गया? मेरा बेटा कहां चला गया। स्वजनों के मुताबिक, विकास की शादी नहीं हुई थी। घर का पालन पोषण विकास ही करता था।