UP News: खुद को नेता बताने वाले व्यक्ति ने एसएचओ को दी धमकी, एफआईआर दर्ज

 
UP News: Person claiming to be leader threatens SHO, FIR lodged
Whatsapp Channel Join Now
बागवाला थाना प्रभारी को फोन पर धमकी दी गई। इसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी  है। 

UP News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में विश्व हिंदू महासंघ का प्रांतीय स्तर का पदाधिकारी बता बागवाला थाना प्रभारी को एक व्यक्ति ने फोन किया। एक मुकदमे में धाराओं की वृद्धि और आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही। यहीं तक सीमित न रहते हुए यह तक कह डाला एसएचओ साहब...मामले को देख लो नहीं तो ऐसी बैंड बजाएंगे कि तुम्हारी पुश्तें याद करेंगी। लगातार अभद्रता कर गालियां भी दे डालीं।

UP News: Person claiming to be leader threatens SHO, FIR lodged

थाना प्रभारी ने मोबाइल नंबर संचालक पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि मैं विश्व हिंदू महासंघ का प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी हूं, योगी जी का कार्यकर्ता हूं। एक लोकसभा सीट से खुद को प्रत्याशी और एक मीडिया संस्थान से भी जुड़ा बताया। कानून के प्रावधानों का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि मामले में जो मैं कह रहा हूं वो करो।

UP News: Person claiming to be leader threatens SHO, FIR lodged

मामले को मैनेज करने की कोशिश करोगे तो विश्व हिंदू महासंघ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रडार पर हो। ऐसा नहीं करोगे तो वहां पर आकर तुम्हारी बैंड और ईंट से ईंट बजा देंगे। मानवाधिकार से लेकर कहां-कहां जाऊंगा, तुमको पता नहीं होगा।

UP News: Person claiming to be leader threatens SHO, FIR lodged

बागवाला थाना प्रभारी ने जब कानून के मुताबिक काम करने की बात कही तो वह आग बबूला हो गया। बोला तुम जानते नहीं हो मुझे, अगर काम नहीं किया तो वो हाल कर दूंगा कि मानवाधिकार तक भागते फिरोगे। इतना ही नहीं तुम्हारी ऐसी बैंड बजाएंगे कि पुश्तें याद करेंगी।

UP News: Person claiming to be leader threatens SHO, FIR lodged

इसके बाद खुद को विश्व हिंदू महासंघ का पदाधिकारी बताने वाला वह व्यक्ति थाना प्रभारी के साथ अमर्यादित भाषा में बात करते हुए गालियां देने लगा। थाना प्रभारी नरेश सिंह ने बताया कि फोन कॉलर के विरुद्ध धमकी, अभद्रता और मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया है।