UP News: PM मोदी के पिता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के खिलाफ वाराणसी में मुकदमा दर्ज

 
UP News: Case filed against Congress spokesperson Pawan Kheda in Varanasi for making lewd remarks against PM Modi's father
Whatsapp Channel Join Now
भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव की अगुवाई में जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने सोमवार की देर शाम पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन से उनके कैंप कार्यालय जाकर मुलाकात की। 

UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिवंगत पिता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा के खिलाफ सोमवार को कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। कांग्रेस नेता के खिलाफ भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने तहरीर दी थी। उनका कहना है कि कांग्रेस प्रवक्ता के बयान से देशवासियों की भावनाएं आहत हुई हैं।

UP News: Case filed against Congress spokesperson Pawan Kheda in Varanasi for making lewd remarks against PM Modi's father

भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव की अगुवाई में जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने सोमवार की देर शाम पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन से उनके कैंप कार्यालय जाकर मुलाकात की।

UP News: Case filed against Congress spokesperson Pawan Kheda in Varanasi for making lewd remarks against PM Modi's father

साथ ही तहरीर देकर कांग्रेस प्रवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग रखी। पुलिस आयुक्त के आदेश पर ही कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पवन खेड़ा ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री के दिवंगत पिता के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी।

UP News: Case filed against Congress spokesperson Pawan Kheda in Varanasi for making lewd remarks against PM Modi's father

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह टिप्पणी जानबूझकर की गई। प्रधानमंत्री काशी से सांसद हैं। देश के साथ ही काशी की जनता भी आहत है। ऐसी टिप्पणी से समाज में गलत संदेश जाएगा। विद्वेष फैलने का खतरा बना रहेगा। शांति व कानून व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।

UP News: Case filed against Congress spokesperson Pawan Kheda in Varanasi for making lewd remarks against PM Modi's father

लिहाजा, मामले में कानूनी कार्रवाई जरूरी है। इंस्पेक्टर कैंट प्रभुकांत ने बताया कि पवन खेड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।  

UP News: Case filed against Congress spokesperson Pawan Kheda in Varanasi for making lewd remarks against PM Modi's father

कार की टक्कर से बुआ-भतीजी समेत तीन की मौत, सभी बाइक पर थे सवार

UP News: Case filed against Congress spokesperson Pawan Kheda in Varanasi for making lewd remarks against PM Modi's father

महोली -हरगांव मार्ग पर इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में रन्नूपुर गांव के पास तेज रफ्तार कार एक बाइक में टक्कर मारने के बाद खंती में पलट गई। घटना में बाइक  सवार बुआ भतीजी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। सभी बाइक सवार करीबी रिश्तेदार के यहां मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। कार सवार सभी लोग मौके से भाग निकले। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए था।



महोली कोतवाली क्षेत्र के ढकिया गांव निवासी सोनेश्री (65) का मायका पीतमपुर गांव में है। उसके भाई के पोते का अन्न्नप्राशन सोमवार को हुआ था।

UP News: Case filed against Congress spokesperson Pawan Kheda in Varanasi for making lewd remarks against PM Modi's father

इस मौके पर आयोजित दावत में शामिल होने के लिए वह अपनी भतीजी राजेश्वरी (30) और बहन के पुत्र धर्मेंद्र (25) निवासी पिपरावां के साथ बाइक से पीतमपुर जा रही थी। सोमवार शाम लगभग पांच बजे महोली हरगांव मार्ग पर सीतापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी और सड़क किनारे खंती में पलट गई।

UP News: Case filed against Congress spokesperson Pawan Kheda in Varanasi for making lewd remarks against PM Modi's father

टक्कर लगने से सोनेश्री, राजेश्वरी और धर्मेंद्र भी उछलकर सड़क और खंती में जा गिरे। धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वह हेलमेट नहीं लगाए था और उसके सिर में गंभीर चोटें आई थीं।

राजेश्वरी को जिला अस्पताल और सोनेश्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महोली ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तीनों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं।

UP News: Case filed against Congress spokesperson Pawan Kheda in Varanasi for making lewd remarks against PM Modi's father