Uttar Pradesh: एयरफोर्स कर्मी ने लगाया दरोगा पर आरोप, कहा - दरोगा से हैं उसकी पत्नी के अवैध रिश्ते, बच्चा भी हुआ पैदा, डीएनए जांच में पुष्टि

 
Uttar Pradesh: Airforce personnel accused the inspector, said - his wife has illegal relationship with the inspector, child was also born, confirmed in DNA test
Whatsapp Channel Join Now
एयरफोर्स कर्मी के अनुसार वर्ष 2005 में उसकी शादी हुुई थी। वर्तमान में मंझनपुर कोतवाली की एक पुलिस चौकी में तैनात दरोगा की बहन उसकी पत्नी की सहेली थी। दरोगा के उकसाने पर पत्नी प्रयागराज के राजरूपपुर इलाके में किराए का कमरा लेकर रहने लगी।

Uttar Pradesh: Airforce personnel accused the inspector, said - his wife has illegal relationship with the inspector, child was also born, confirmed in DNA test

Uttar Pradesh: पइंसा कोतवाली क्षेत्र निवासी एयरफोर्स कर्मी ने आरोप लगाया है कि एक दरोगा ने उसकी पत्नी से अवैध संबंध बनाए और बच्चा भी पैदा किया। डीएनए रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हो चुकी है। इससे उसका परिवार बिखर गया। बुधवार को मामले की शिकायत एएसपी से की गई है।

एयरफोर्स कर्मी के अनुसार वर्ष 2005 में उसकी शादी हुुई थी। वर्तमान में मंझनपुर कोतवाली की एक पुलिस चौकी में तैनात दरोगा की बहन उसकी पत्नी की सहेली थी। दरोगा के उकसाने पर पत्नी प्रयागराज के राजरूपपुर इलाके में किराए का कमरा लेकर रहने लगी।

Uttar Pradesh: Airforce personnel accused the inspector, said - his wife has illegal relationship with the inspector, child was also born, confirmed in DNA test

उस दौरान दरोगा की तैनाती भी राजरूपपुर पुलिस चौकी में थी। इस दौरान वह राजस्थान में तैनात था। दरोगा ने उसकी पत्नी से अवैध संबंध बनाए। 2014 में उसकी पत्नी गर्भवती हुई तो उसे शक हुआ। अगले साल भांजी की शादी में आया तो उसे पत्नी की हरकत के बारे में पता चला।

दरोगा से जो संतान हुई, उसका 31 मई 2015 को उसने डीएनए टेस्ट कराया। जांच में पता चला कि वह बच्चे का पिता नहीं है। इस पर उसने दरोगा का मोबाइल छीना तो पत्नी के साथ अश्लील चैट की जानकारी हुई। यह भी आरोप लगाया कि दरोगा ने उसकी पत्नी के नाम की जमीन भी बिकवा दी। हालांकि दरोगा ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है।

Uttar Pradesh: Airforce personnel accused the inspector, said - his wife has illegal relationship with the inspector, child was also born, confirmed in DNA test

अपने ऊपर लगे आरोपों पर दरोगा का कहना है कि एयरफोर्स कर्मी और उसकी पत्नी का तलाक हो चुका है। दोनों के बीच भूमि विवाद है। पूर्व में एडीजी स्तर पर शिकायत की गई थी। मामले का पटाक्षेप हो गया है। एयरफोर्स कर्मी की पत्नी लखनऊ की रहने वाली है। मेरा भी घर वहीं है। मेरे पारिवारिक संबंध है। उसे शक है कि मैं मदद कर रहा हूं।

एयरफोर्स कर्मी के मुताबिक, दरोगा की शादी हो चुकी है। उसकी पत्नी को अवैध रिश्ते के बारे में जानकारी हुई तो वह अपने मायके लखनऊ चली गई। अब दरोगा खुलेआम उसकी पत्नी से अवैध रिश्ता कायम किए हुए है।

Uttar Pradesh: Airforce personnel accused the inspector, said - his wife has illegal relationship with the inspector, child was also born, confirmed in DNA test

दरोगा पर लगे गंभीर आरोप की जांच करेंगे सीओ सिटी - सदर कोतवाली की एक पुलिस चौकी में तैनात दरोगा के खिलाफ लगे गंभीर आरोपों की जांच सीओ सिटी करेंगे। दरोगा पर एक पूर्व सैनिक ने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध व कीमती प्लाट बिकवाने का आरोप लगाया है।

पइंसा कोतवाली इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति का कहना है कि वह एयरफोर्स कर्मी था। वर्ष 2005 में उसकी शादी लखनऊ की युवती से हुई। आरोप है कि दरोगा की पत्नी से पहले से जान पहचान थी।प्रयागराज में तैनाती के दौरान दरोगा ने उसकी पत्नी का बरगलाकर अपने यहां बुला लिया। पत्नी वहां किराए का कमरा लेकर रहने लगी।

Uttar Pradesh: Airforce personnel accused the inspector, said - his wife has illegal relationship with the inspector, child was also born, confirmed in DNA test

इस दौरान दरोगा से अवैध रिश्ते के कारण एक संतान भी हुई। डीएनए टेस्ट से पता चला कि बच्चा उसका नहीं है। इस पर उसने दरोगा की मुखालफत की। दरोगा ने पत्नी से तलाक करा दिया। पत्नी के नाम पर खरीदा गया एक कीमती प्लाट भी बिकवा दिया।

Uttar Pradesh: Airforce personnel accused the inspector, said - his wife has illegal relationship with the inspector, child was also born, confirmed in DNA test

यह मामला बृहस्पतिवार को मीडिया में आने के बाद एएसपी समर बहादुर ने प्रकरण की जांच सीओ सिटी अभिषेक सिंह को सौंपी है। एएसपी ने बताया कि पूर्व सैनिक की पत्नी से तलाक हो चुका है। दोनों के मध्य भूमि विवाद का भी मामला सामने आया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपों की सच्चाई पता चल सकेगा।

Uttar Pradesh: Airforce personnel accused the inspector, said - his wife has illegal relationship with the inspector, child was also born, confirmed in DNA test

वहीं आरोपित दरोगा का कहना है पहले भी पूर्व सैनिक ने एडीजी के यहां फर्जी शिकायत की थी। प्रकरण का पटाक्षेप हो चुका है। हाईकोर्ट तक भी मामला गया था। वहां से भी उसे न्याय मिला। सैनिक का पत्नी से तलाक हो चुका है। कुछ जमीन को लेकर विवाद है। इसे लेकर सैनिक को शक है कि वह उसकी पत्नी की मदद कर रहा है। इस वजह से फर्जी आरोप लगाए जा रहे हैं।