Varanasi Crime: लड़कियों को झांसा देकर करते थे ये काम, तीन गिरफ्तार, दो किशोरियां बरामद

 
Varanasi Crime: Used to do this work by luring girls, three arrested, two teenagers recovered
Whatsapp Channel Join Now
रोहनिया क्षेत्र के एक स्कूल में हाईस्कूल में पढ़ने वाली केशरीपुर और भुल्लनपुर की दो छात्राएं बीते 19 अप्रैल को घर से निकलीं। इसके बाद वापस नहीं लौटीं। केशरीपुर की छात्रा ने अपने घर पर चिट्ठी छोड़ी थी कि अब कुछ बन कर ही लौटेंगे, मां परेशान मत होना।

Varanasi Crime: वाराणसी में नाबालिग लड़कियों को हीरोइन बनाने का झांसा देकर आर्केस्ट्रा संचालकों को बेचने वाले दंपती सहित तीन लोगों को रोहनिया थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान परमानंदपुर के चंदन सोनकर व उसकी पत्नी राधा सोनकर और मिर्जापुर जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी राजू सोनकर के तौर पर हुई है। तीनों के पास से पुलिस ने दो किशोरियां बरामद की है।

Varanasi Crime: Used to do this work by luring girls, three arrested, two teenagers recovered

रोहनिया क्षेत्र के एक स्कूल में हाईस्कूल में पढ़ने वाली केशरीपुर और भुल्लनपुर की दो छात्राएं बीते 19 अप्रैल को घर से निकलीं। इसके बाद वापस नहीं लौटीं। केशरीपुर की छात्रा ने अपने घर पर चिट्ठी छोड़ी थी कि अब कुछ बन कर ही लौटेंगे, मां परेशान मत होना।

Varanasi Crime: Used to do this work by luring girls, three arrested, two teenagers recovered

काफी खोजबीन के बाद भी दोनों का पता नहीं लगा तो परिजनों ने रोहनिया थाने में तहरीर दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू की। रोहनिया इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार की रात दरोगा लक्षीराम चौबे, विद्यासागर व किरन यादव की टीम गश्त पर निकली थी।

Varanasi Crime: Used to do this work by luring girls, three arrested, two teenagers recovered

रात 12:15 बजे के लगभग मिल्की चक मोड़ पर दो लड़कियों और एक महिला के साथ दो पुरुषों को देख कर पुलिस टीम ने उनसे पूछताछ की। दोनों वही लड़कियां थीं जो 19 अप्रैल से घर से गायब थीं। सभी को थाने लाकर पूछताछ की गई तो दोनों लड़कियों के गायब होने की गुत्थी सुलझी।

Varanasi Crime: Used to do this work by luring girls, three arrested, two teenagers recovered

पुलिस की पूछताछ में दंपती सहित तीनों आरोपियों ने बताया कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से लड़कियों को हीरोइन बनाने का झांसा देते थे। जो उनके झांसे में आ जाता था, उसका सौदा आर्केस्ट्रा संचालकों से करके उन्हें सौंप देते थे।

बरामद दोनों लड़कियां भी उनके झांसे में आकर हीरोइन बनने आई थीं। वाराणसी में आर्केस्ट्रा संचालकों से दोनों को सौंपने के लिए बात की गई, लेकिन सौदा तय नहीं हो पाया। इसीलिए दोनों लड़कियों को लेकर तीनों मिर्जापुर जाने के लिए मिल्कीचक मोड़ पर वाहन का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस आ गई और तीनों पकड़े गए।