Varanasi Crime: वांछित अपहरण का आरोपी गिरफ्तार, अपहृता बरामद

Varanasi Crime: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देंशो के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन, सहायक पुलिस आयुक्त व प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज वेद प्रकाश राय के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक अभिनव श्रीवास्तव चौकी प्रभारी तेलियाबाग मय हमराह पुलिस बल को मुखबीर द्वारा सूचना
प्राप्त हुयी कि आपके मुअसं. 09/23 धारा 363, 366 आईपीसी से सम्बन्धित पीड़िता व वांछित अभियुक्त वसीम पियरी पोखरी डा. अशोक श्रीवास्तव के क्लिनिक के पास खड़े है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है।
मुखबीर की सूचना पर विश्वास करके मौके पर पहुंचकर मुखबीर की निशानदेही पर अभियुक्त वसीम पुत्र स्व. सलीम निवासी मकबूल आलम रोड़ खजुरी थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी व पीड़िता खानसा सिद्दीकी निवासिनी तेलियाबाग थाना चेतगंज को एक बारगी दबिश देकर मौक पर पकड़ लिया गया।
अभियुक्त को उसके जुर्म से अवगत कराते हुये हिरासत पुलिस में लेकर अभियुक्त व बरामद पीड़िता को थाने पर लाया गया। जहां अभियोग उपरोक्त में अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। बताया जाता है कि दिनांक 6 फरवरी 2023 को वादिनी मुकदमा शबनम सिद्दीकी निवासिनी तेलियाबाग थाना चेतगंज के प्रार्थना पत्र बाबत वादिनी की नाबालिग लड़की को प्रतिवादी वसीम पुत्र स्व. सलीम निवासी मकबूल
आलम रोड़ खजुरी द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुअसं. 09/2023 धारा 363, 366 आईपीसी दर्ज हुआ था। वहीं पूछताछ के क्रम में अभियुक्त ने अपने जुर्म को स्वीकार करते हुये बताया कि साहब हम दोनो एक दूसरे से प्यार करत है और शादी करना चाहते है, घरवालों को हमारा रिश्ता मंजूर नहीं था इस कारण हम लोग भाग गये थे।
पुलिस वाले मुझे खोज रहे है इसकी जानकारी मुझे हुयी थी इस कारण में आप लोगों को देखकर भाग रहा था कि आप लोगों द्वारा मुझे पकड़ लिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अभिनव श्रीवास्तव चौकी प्रभारी तेलियाबाग, हेका. मनोज कुमार, का. सम्हारू गुप्ता, का. श्रीराम मौर्या थाना चेतगंज वाराणसी शामिल रहे।