Varanasi News: डीपी एक्ट के अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Varanasi News: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देंशो के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन, सहायक पुलिस आयुक्त व प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज वेद प्रकाश राय के कुशल नेतृत्व में दिनांक 15 अगस्त 2023 को उपनिरीक्षक अजय कुमार चौकी प्रभारी पानदरीबा मय हमराह पुलिस बल
के द्वारा मुखबीर खास से सूचना प्राप्त हुयी कि मुअसं. 81/23 धारा 304बी, 498ए, 323, 506 आईपीसी व 3/4डीपी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त समीर यादव चेतगंज चैराहे पर मौजूद है, यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है।
मुखबीर खास की सूचना पर विश्वास करके मौके पर पहुंचकर मुखबीर की निशानदेही पर अभियुक्त समीर यादव उर्फ बाबू पुत्र स्व. राजकुमार उर्फ राजू यादव निवासी सराय गोवर्धन थाना चेतगंज वाराणसी को मौके पर दबिश देकर मौके पर पकड़ लिया गया।
अभियुक्त को उसके जुर्म से अवगत कराते हुये हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त को थाने पर लाकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि दिनांक 14/8/23 को वादी मुकदमा ओमप्रकाश यादव निवासी बड़ी पियरी थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी के प्रार्थना पत्र के बाबत वादी की पुत्री को दहेज के लिये प्रताड़ित करना, मारना पीटना व जान से मारने
की धमकी देने तथा दहेज के लिये हत्या कर देने के सम्बन्ध में प्राप्त हुआ जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मुअसं. 81/23 धारा 304बी, 498ए, 323, 506 आईपीसी व 3/4डीपी एक्ट पंजीकृत हुआ था।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अजय कुमार चौकी प्रभारी पानदरीबा, उपनिरीक्षक अनुज मणि तिवारी, उपनिरीक्षक अनुज शुक्ला, हेका. मनोज कुमार, हेकां. संजय कुमार, कां. अनुज कुमार थाना चेतगंज शामिल रहे।