बांग्लादेश हमारा सबसे बड़ा विकास पार्टनर है : PM मोदी

शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद बोले PM मोदी

 
Bangladesh is our biggest development partner: PM Modi
Whatsapp Channel Join Now

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले साल हमने बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया था। हमने पहला 'मैत्री दिवस' भी मनाया।

पीएम नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की। भारत और बांग्लादेश के बीच कई अहम समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने भारत-बांग्लादेश साझेदारी की समीक्षा करने तथा उसे और मजबूत करने पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले साल हमने बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया था। हमने पहला 'मैत्री दिवस' भी मनाया।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत-बांग्लादेश संबंध आने वाले समय में नई ऊंचाइयों को छुएंगे। पीएम ने कहा कि बांग्लादेश हमारा सबसे बड़ा विकास पार्टनर है।

दोनों देशों का आपसी सहयोग तेजी से बढ़ा है। अगले वर्षों में हमारी दोस्ती और मजबूत होगी। हमारे घनिष्ठ सांस्कृतिक संबंध हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि बांग्लादेश में बिजली की उपलब्धता बढ़ेगी। रेलवे की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। न्यूक्लियर उर्जा क्षेत्र में भी सहयोग आगे बढ़ेगा। नदी हमारी साझा संस्कृति की विरासत है।  

पीएम मोदी ने कहा कि 54 नदियाँ भारत-बांग्लादेश सीमा से होकर बहती हैं और दोनों देशों के लोगों की आजीविका से जुड़ी हैं।

आज, हमने कुशियारा नदी के जल-बंटवारे के संबंध में एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। हमने बाढ़ शमन पर अपना सहयोग बढ़ाया है।

हम बांग्लादेश के साथ बाढ़ के संबंध में रीयल-टाइम डेटा साझा करते रहे हैं और आतंकवाद पर भी चर्चा की है। यह अनिवार्य है, कि हम एक साथ उन ताकतों का सामना करें जो हमारे लिए प्रतिकूल हैं।