प्रशांत किशोर का दावा, भाजपा के संपर्क में हैं नीतीश कुमार

 
Prashant Kishor claims Nitish Kumar is in touch with BJP
Whatsapp Channel Join Now

चुनावी रणनीतिकार और अब राजनीति में भविष्य आजमाने की कोशिश करने वाले प्रशांत किशोर ने साफ तौर पर दावा किया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा से लगातार संपर्क में हैं और अगर स्थिति की मांग हुई तो वह एक बार फिर से भाजपा के साथ गठजोड़ कर सकते हैं।

बिहार की राजनीति में लगातार गर्माहट देखने को मिल रही है। रोज आरोप-प्रत्यारोप के दौर भी हो रहे हैं। इसके अलावा नए-नए दावे भी सामने आ रहे हैं। इन सबके बीच बिहार में अपनी सियासत को चमकाने में जुटे प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है।

चुनावी रणनीतिकार और अब राजनीति में भविष्य आजमाने की कोशिश करने वाले प्रशांत किशोर ने साफ तौर पर दावा किया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा से लगातार संपर्क में हैं और अगर स्थिति की मांग हुई तो वह एक बार फिर से भाजपा के साथ गठजोड़ कर सकते हैं।

Prashant Kishor claims Nitish Kumar is in touch with BJP

प्रशांत किशोर के इस बयान को लेकर अब राजनीति लगातार बढ़ती जा रही है। आपको बता दें कि हाल में ही नीतीश कुमार ने भाजपा से अपना गठबंधन तोड़ लिया था और राजद के साथ मिलकर बिहार में एक बार फिर से महागठबंधन की सरकार चला रहे हैं। 

हालांकि, प्रशांत किशोर के इस बयान को जदयू ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। जदयू की ओर से इसे भ्रम बताया गया है और कहा गया है कि प्रशांत किशोर का मकसद भ्रम फैलाना है।

Prashant Kishor claims Nitish Kumar is in touch with BJP

प्रशांत किशोर फिलहाल बिहार में जन सुराज यात्रा निकाल रहे हैं। माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर आने वाले दिनों में बिहार में सक्रिय राजनीति में कदम रख सकते हैं। प्रशांत किशोर के मुताबिक नीतीश कुमार ने राज्यसभा सांसद और ऊपरी सदन के उपसभापति हरिवंश के जरिए भाजपा के साथ संवाद का एक रास्ता खुला रखा है।

हालांकि, हरिवंश से भी इस पर प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई है लेकिन कोई जवाब नहीं मिल सका है। प्रशांत किशोर ने कहा कि लोग यह सोच रहे हैं कि नीतीश कुमार भाजपा के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

Prashant Kishor claims Nitish Kumar is in touch with BJP

लेकिन लोगों को यह पता नहीं कि उन्होंने भाजपा के साथ रास्ता खुला रखा है। यही कारण है कि हरिवंश को अब तक इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा गया है। 

आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने हाल में ही कहा था कि अब जीवन में कभी भी भाजपा के साथ वह गठबंधन नहीं करेंगे। नीतीश कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि वह ‘जीते जी भाजपा से नहीं जुड़ेंगे।’

Prashant Kishor claims Nitish Kumar is in touch with BJP

पार्टी प्रवक्ता के. सी. त्यागी ने कहा कि कुमार ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की है कि वह अपने जीवन में फिर कभी भाजपा से हाथ नहीं मिलाएंगे। त्यागी ने कहा, हम उनके दावे का खंडन करते हैं।

कुमार 50 साल से अधिक समय से सक्रिय राजनीति में हैं जबकि किशोर छह महीने से हैं। किशोर ने भ्रम फैलाने के लिए इस प्रकार की भ्रामक टिप्पणी की है।