Army Man Missing : कार में मिले खून के धब्बे, हत्या की आशंका, सेना का जवान लापता

 
Army Man Missing: Blood stains found in the car, fear of murder, army man missing
Whatsapp Channel Join Now
जवान के परिजनों ने बताया कि कुलगाम के रहने वाले 25 साल के जावेद अहमद वानी को उस वक्त किडनैप कर लिया गया जब वह अपनी कार से जा रहे थे।

Army Man Missing : जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में ईद के मौके पर छुट्टी मनाने अपने घर आया सेना के जवान का लापता हो गया। जवान के परिजनों ने दावा किया है कि वह शनिवार रात से लापता हैं। जवान के लापता होने की खबर सुनते ही सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान शुरू कर दिया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना को जवान की कार में चप्पल और खून के धब्बे मिले हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी गई है।

Army Man Missing: Blood stains found in the car, fear of murder, army man missing

शनिवार से लापता है जवान - मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जवान के परिजनों ने बताया कि कुलगाम के रहने वाले 25 साल के जावेद अहमद वानी को उस वक्त किडनैप कर लिया गया जब वह अपनी कार से जा रहे थे। जवान के पिता ने बताया कि वानी कथित तौर पर लेह (लद्दाख) में तैनात हैं और शनिवार रात करीब 8 बजे से लापता हैं।

Army Man Missing: Blood stains found in the car, fear of murder, army man missing

संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू - अपने जवान के किडनैप होने की खबर पाते ही सेना एक्टिव हो गई। सेना ने पुलिस के साथ जवान का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू कर दिया। इलाके में नाकाबंदी कर दी है। परिवार का कहना है कि जावेद किराने का सामान खरीदने के लिए अपनी कार चलाकर चौवलगाम गए थे।

कार में मिले खून धब्बे, हत्या की आशंका - परिवार ने पुलिस और सेना के अधिकारियों को बताया कि जब जवान घर नहीं लौटे तो हमने आसपास के इलाकों और आसपास के गांवों में उनकी तलाश शुरू की।

Army Man Missing: Blood stains found in the car, fear of murder, army man missing

तलाशी अभियान के दौरान परानहाल गांव में उनकी कार में एक जोड़ी चप्पल और खून के धब्बे मिले हैं। गाड़ी अनलॉक थी। हालांकि इस पर अभी किसी अधिकारी का आधिकारिक तौर पर बयान नहीं आय। लेकिन जिस तरह से कार में खून के धब्बे मिले है उससे जवान के हत्या की आशंका जताई जा रही है।

Army Man Missing: Blood stains found in the car, fear of murder, army man missing

बताते चले कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से सेना का जवान लापता हो गया है। सेना का जवान ईद के त्योहार पर छुट्टी लेकर घर आया था। शाम के समय वह घर से अपनी गाड़ी से सामान खरीदने के लिए निकला था। इसके बाद से वह लापता है। उसकी तलाश में सेना और पुलिस तलाशी अभियान चला रही है। 

Army Man Missing: Blood stains found in the car, fear of murder, army man missing

जानकारी के अनुसार, जो जवान लापता है, उसकी पहचान जावेद अहमद वानी (25) पुत्र मोहम्मद अय्यूब वानी के रूप में हुई है। वह कुलगाम के अश्थल का निवासी है। जावेद की इस समय पोस्टिंग लेह (लद्दाख) में थी। ईद-उल अजहा पर छुट्टी लेकर आया हुआ था।

ईद के बाद से ही वह अपने घर पर था। शनिवार की रात करीब आठ बजे से वह लापता है। परिजनों ने बताया कि वह खाने-पीने का सामान खरीदने के लिए चावलगाम गया था, वह अपनी ऑल्टो कार से निकला था। जब जवान घर वापस नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू की गई।

Army Man Missing: Blood stains found in the car, fear of murder, army man missing

तलाशी के दौरान जावेद की अवलॉक गाड़ी कुलगाम के पास ही प्रानहाल में ही मिली। गाड़ी में उसकी एक जोड़ी चप्पल और कुछ खून की बूंदें मिली हैं। सेना के जवान की तलाशी के लिए सेना और पुलिस संयुक्त रूप से बड़े पैमाने पर अभियान चला रहे हैं।