Police seized ganja: ' बधाई हो असम पुलिस ', 2,650 KG गांजा के साथ 3 महिला समेत 5 गिरफ्तार

 
Police seized ganja: 5 including 3 women arrested with 2,650 KG ganja
Whatsapp Channel Join Now
असम पुलिस ने बुधवार को 2,640 किलोग्राम गांजा के साथ 3 महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Police seized ganja: बुधवार को असम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो अलग - अलग कार्रवाई में 2000 किलो से ज्यादा गांजा जब्त किया है। पुलिस ने इन कार्रवाई में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

एक पुलिस अफसर ने जानकारी देते हुए बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर दो अलग - अलग कार्रवाई में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बीती रात मेघालय से आ रहे एक तेल टैंकर की तालाशी ली और 2,640 किलोग्राम बैन नशीला पदार्थ जब्त किया है।

Police seized ganja: 5 including 3 women arrested with 2,650 KG ganja

 गुवाहाटी पुलिस कमिश्नर दिगंता बराह ने बताया, ‘तेल टैंकर के अंदर 134 पैकेटों में कुल 2,640 किलोग्राम गांजा पाया गया। उन्होंने आगे बताया कि दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।’

वहीं दूसरी आपरेशन में पुलिस ने बराक घाटी के करीमगंज से 8.8 किलोग्राम गांजा जब्त किया है और इस तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा सरमा ने भी पुलिस की सराहन की है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, 'बीती रात को एक एंटी ड्रग आपरेशन में गुवाहटी पुलिस ने पड़ोसी राज्य से आ रहे एक तेल टैंकर को रोक और सिक्रेट चेंबर से 134 पैकेट में छुपाए गए 2,640 किलो गांजा को जब्त किया है। इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

Police seized ganja: 5 including 3 women arrested with 2,650 KG ganja

Police seized ganja: 5 including 3 women arrested with 2,650 KG ganja

Police seized ganja: 5 including 3 women arrested with 2,650 KG ganja

Police seized ganja: 5 including 3 women arrested with 2,650 KG ganja

Police seized ganja: 5 including 3 women arrested with 2,650 KG ganja