Baba Siddique Murder Case: मुंबई पुलिस ने जारी किया लुक आउट नोटिस, आरोपी शुभम लोनकर की तलाश तेज

Baba Siddique Murder Case: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई पुलिस ने फरार आरोपी शुभम लोनकर की तलाश तेज कर दी है। मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। मुंबई पुलिस के मुताबिक जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इससे पहले पुलिस ने बताया था कि उसने एनसीपी नेता की हत्या में इस्तेमाल की गईं तीन पिस्तौल बरामद कर ली हैं। इनमें से एक ऑस्ट्रेलिया में बनी ग्लॉक पिस्तौल, दूसरी तुर्की में बनी पिस्तौल और एक देशी पिस्तौल थी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को मुंबई के वीवीआईपी इलाकों में शुमार बांद्रा में शनिवार रात करीब 9 बजे गोली मारी गई थी।
लीलावली अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें रात 11.27 बजे मृत घोषित कर दिया। इस वारदात में पुलिस के अनुसार तीन शूटरों ने उनकी हत्या की थी। हालांकि मामले में मुबंई पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें हरियाणा का रहने वाला गुरमेल बलजीत सिंह, उत्तर प्रदेश का रहने वाला धर्मराज राजेश कश्यप, दोनों कथित शूटर, हरीशकुमार बालकराम निषाद और पुणे का रहने वाला साजिशकर्ता प्रवीण लोनकर शामिल हैं।
जबकि आरोपी शिव कुमार गौतम और शुभम लोनकर फरार है। शुभम लोनकर गिरफ्तार किए गए आरोपी प्रवीण लोनकर का भाई है। मुंबई पुलिस के मुताबिक प्रवीण के भाई शुभम लोनकर ने फेसबुक पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से बाबा सिद्दीकी हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला पोस्ट किया था।
प्रवीण लोनकर ने ही अपने भाई शुभम लोनकर के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। साथ ही आरोपी धर्मराज राजेश कश्यप और शिवकुमार गौतम को साजिश में शामिल किया था। इससे पहले शुभम को जनवरी में महाराष्ट्र के अकोला जिले के अकोट पुलिस स्टेशन में दर्ज आर्म्स एक्ट के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद दस से अधिक हथियार बरामद किए गए थे।
शुभम से पूछताछ में पता चला था कि वह लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल से संपर्क में था। अधिकारी ने बताया कि जमानत पर रिहा होने के बाद शुभम 24 सितंबर को पुलिस की रडार पर होने के बावजूद लापता हो गया।