Bihar: मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, बच्चों से भरी नाव नदी में पलटी, 16 लापता

 
Bihar: Major accident in Muzaffarpur, boat full of children capsized in the river, 16 missing
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बड़ा नाव हादसा हुआ है। एक नाव जिसमें 33 स्कूली बच्चों सवार थे, वो बागमती नदी में पलट गई। इसके बाद हाहाकार मच गया। कुछ बच्चों को बचा लिया गया है जबकि 1 दर्जन से अधिक बच्चे लापता बताये जा रहे हैं।

Bihar Bagmati River Boat Capsized: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में आज गुरुवार को बड़ा नाव हादसा हो गया। यहां 33 स्कूली बच्चों से भरी एक नाव अचानक बागमती नदी में डूब गई। इसके बार पूरे इलाके में हाहाकार मच गया।

नाव पलटने के बाद कुछ बच्चों को सकुशल बचा लिया गया है जबकि 16 बच्चें अभी भी लापता हैं। बता दें कि यह हादसा गायघाट थाना के बेनीबाद ओपी स्थित मधुरपट्टी घाट के पास की है। मौके पर बचाव अभियान जारी है।

17 बच्चों को बचाया गया, 16 अभी लापता - बताया जा रहा है कि आज सुबह नाव पर सवार होकर करीब 33 बच्चे स्कूल जा रहे थे। जब यह नाव बेनीबाद ओपी स्थित मधुरपट्टी घाट के पास पहुंची तभी नाव अनियंत्रित होकर बागमती नदी में डूब गई। नाव डूबता देख बच्चों में चीख पुकार मच गई। नाव पर सवार 17 से अधिक बच्चों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया गया है, जबकि 16 बच्चे अब भी लापता बताए जा रहे हैं।

बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर में बड़ा नाव हादसा हुआ है। बागमती नदी में छात्रों से भरी नाव डूब गई। इसमें करीब 32 छात्र सवार थे। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची।

टीम ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से 20 से अधिक बच्चों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया। 12 से ज्यादा बच्चों के गायब होने की बात आ रही है और इनकी तलाश जारी है। घटना गायघाट थाना के बेनीबाद ओपी के बागमती नदी पर बने मधुरपट्टी घाट के पास की है।

सीएम नीतीश ने दिया जांच का निर्देश - इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि डीएम को इस मामले को देखने स्तर से जांच करने के लिए कहा गया है। पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा सरकार की ओर से दिया जाएगा। वहीं मामले में डीएसपी पूर्वी शहरयार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। लोगो से भी घटना की जानकारी ली जा रही है।

कितने बच्चे और लोग नाव पर सवार थे, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। रस्सी के सहारे नाव पार कर रही थी। वह रस्सी अचानक से टूट गई थी, जिससे हादसा हो गया है। स्थानीय लोग से भी जानकारी ली जा रही है। कितने बच्चे थे और अन्य लोग नाव पर सवार थे, यह पता लगाया जा रहा है।

नाव पर बैठकर स्कूल जा रहे थे सभी बच्चे - बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह नाव पर सवार होकर करीब 32 बच्चे गायघाट प्रखंड के बलौर हाई स्कूल जा रहे थे। नाव पर कुछ बच्चे और महिलाएं भी थी। कुछ पुरुष भी थे। रस्सी के सहारे नदी से नाव पार करती है। 

इसी दौरान  बेनीबाद ओपी स्थित मधुरपट्टी घाट के पास रस्सी टूट गई और बच्चों से भरी नाव अनियंत्रित होकर बागमती नदी में डूब गई। इस घटना के बाद नाव सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। नाव पर सवार 20 से अधिक बच्चों को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया गया है जबकि करीब 12 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।

लापता सभी गायघाट प्रखंड के मधुरपट्टी गांव के रहने वाले - घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बेनीबाद ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार खुद मामले की छानबीन में जुट गये हैं। इधर, जो 12 बच्चे लापता हैं, उनकी सूची जारी की गई है। लापता हुए सभी गायघाट प्रखंड के मधुरपट्टी गांव के रहने वाले थे। इनमें से अधिकांश बच्चे 9वीं और 10वीं के छात्र हैं।

जिसमे कामिनी कुमारी (16) पिता राजेश राय, सुष्मिता कुमारी  (16) पिता लक्ष्मी राय, बेबी कुमारी पिता जगदीश राय, सजदा बानो (16) पिता मो सफी , गणिता देवी पति राम दयाल चौपाल, अजमत पिता (4) मो नौशाद उम्र 4 वर्ष, रीतेश कुमार पिता राम जीवन राय, शिवजी चौपाल पिता ध्यानी चौपाल, शमशुल पिता मो. अयूब , वसीम पिता मो इस्माईल, पिंटू सहनी पिता राजदेव सहनी , मिंटू सहनी पिता राजदेव सहनी शामिल है।

Bihar: Major accident in Muzaffarpur, boat full of children capsized in the river, 16 missing

Bihar: Major accident in Muzaffarpur, boat full of children capsized in the river, 16 missing

Bihar: Major accident in Muzaffarpur, boat full of children capsized in the river, 16 missing

Bihar: Major accident in Muzaffarpur, boat full of children capsized in the river, 16 missing

Bihar: Major accident in Muzaffarpur, boat full of children capsized in the river, 16 missing