Breaking News: बकरा बना पुलिस के लिये मुसीबत, ‘शाहरुख खान’ नहीं कर पाए बकरे की कुर्बानी

 
Breaking News: Goat became a problem for the police, Shah Rukh Khan could not sacrifice the goat

Breaking News: रीवा। सिविल लाईन थाने में आज एक अजीबो गरीब मामला देखने को मिला, जहां बकरीद के त्यौहार से ठीक एक दिन पहले एक बकरे के दो दावेदार थाने पहुंच गए और खुद को बेजुबान बकरे का मालिक बताने लगे। संजय खान और शाहरुख खान दोनों ने पुलिस के समक्ष बकरे को अपना बताते हुए दावेदारी प्रस्तुत की है।

पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान लिए और बकरे से जुड़े दस्तावेज, फोटोग्राफ्स की भी जांच की गई है। मामले पर पुलिस की टीम अभी किसी निष्कर्ष तक नही पहुंची है। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है की बकरे का असली मालिक कौन है? तब तक के लिए बकरे को पुलिस ने के कब्जे में लिया है।

Breaking News: Goat became a problem for the police, Shah Rukh Khan could not sacrifice the goat

थाने बता दे की कुर्बानी का प्रतीक बकरीद पूरे देश में आज मनाया जा रह है। लेकिन इससे पहले रीवा में अजीबोगरीब मामला देखने को मिला। दरअसल रीवा शहर में दो लोगों ने एक बकरे पर अपना अपना मालिकाना हक जताया है। बकरे को लेकर छिड़ा विवाद जब आपस में नही सुलझा तो दोनो पक्ष के लोग सिविल लाईन थाने पहुंच गए और एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

Breaking News: Goat became a problem for the police, Shah Rukh Khan could not sacrifice the goat

पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर बकरे को थाने के बाहर बांध दिया और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने दोनों पक्षों से बकरे की फोटोग्राफ्स और उससे जुड़े दस्तावेज मंगाए लेकीन अब तक बकरे के असली मालिक का पता नही लग पाया है। और अब यह बकरा पुलिस के लिए मुसीबत बना हुआ है। पुलिस जांच में जुटी हुई है कि आखिरकार बकरे का असली मालिक कौन है?

Breaking News: Goat became a problem for the police, Shah Rukh Khan could not sacrifice the goat

संजय और शाहरुख खान ने थाने में प्रस्तुत किया कि बकरे पर मालीकाना हक संजय खान निवासी पदमधर कालोनी के निवासी है इनके द्वारा सिविल लाईन थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई गई है। संजय खान का कहना है कि 7 से 8 माह पूर्व उनका बकरा घर के बाहर से चोरी हो गया था।

बकरा चोरी होने के बाद उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन वह कही नहीं मिला। बीते कुछ दिन पूर्व संजय खान अपने चाचा के घर जा रहे थे तभी घोघर मोहल्ले में स्थित एक घर के बाहर उनका बकरा बंधा हुआ दिखाई दिया। पास जाकर देखा तो संजय खान को यकीन हो गया की यह उनका ही बकरा है।

Breaking News: Goat became a problem for the police, Shah Rukh Khan could not sacrifice the goat

संजय खान ने दावा किया है कि यह बकरा उनके घर पर ही पैदा हुआ हुआ और इसकी फोटोग्राफ्स भी उनके पास उपलब्ध है। शाहरुख खान ने कहा एक साल पहले उसने 15 हजार में खरीदा था। वहीं बकरे को लेकर मालिकाना हक जता रहे शाहरुख खान का कहना है कि एक वर्ष पूर्व वह अपने दोस्तों के साथ कही घूमने जा रहे थे तभी रास्ते में उन्हें बकरों का एक झुंड दिखाई दिया।

उन्होने इस बकरे फोटो घर वालो को भेजी पसंद आने के बाद इस बकरे को उन्होने 15 हजार में खरीद लिया। शाहरुख का कहना है की अगर बकरा चोरी का होता तो वह अपने बकरे की तसवीर फेसबुक और अन्य सोशल साइट में शेयर नहीं करते। वह बकरे को लेकर अक्सर घूमने भी निकलते थे। संजय खान के द्वारा पुलिस को दिखाई गई बकरे की फोटो उनके घर के पास से ली गई है।

Breaking News: Goat became a problem for the police, Shah Rukh Khan could not sacrifice the goat

पुलिस के लिए सिरदर्द बना बकरा - ममाले की जांच में जुटी पुलिस वहीं बकरा विवाद अब पुलिस के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है। बकरे के विवाद को लेकर सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेंद्रनाथ शर्मा ने बताया की संजय खान ने थाने पहुंचकर एक शिकायती आवेदन दिया था।

Breaking News: Goat became a problem for the police, Shah Rukh Khan could not sacrifice the goat

उनका कहना था कि 7 महीने पहले उनका एक बकरा चोरी हुआ था जो एक अन्य व्यक्ति के पास बंधा हुआ है। बकरे को थाने लाया गया है साथ ही दोनों पक्षों को भी थाने बुलाया गया है और बकरे के संबंध में दस्तावेज और जो भी प्रमाण है उन्हे थाने लाकर वह प्रस्तुत करे। जिसके प्रमाण में सत्यता होगी बकरा उसके सुपुर्द किया जाएगा।