Bullet Train Project: बुलेट ट्रेन परियोजना का चल रहा था काम, कंक्रीट ब्लॉक ढहे, तीन की मौत

 
Bullet Train Project
Whatsapp Channel Join Now
माही नदी पर बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माण स्थल पर चार मजदूर कंक्रीट ब्लॉकों के बीच फंस गए। आणंद पुलिस और अग्निशमन विभाग ने बचाव कार्य शुरू कर दिया।

Bullet Train Project: गुजरात के आणंद में एक निर्माण स्थल से कंक्रीट के ब्लॉक ढह गए। इसमें चार मजदूर फंस गए। इनमें से तीन की मौत हो गई। निर्माण स्थल पर बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए काम चल रहा था। मौके पर आणंद पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी पहुंच गए। बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

 नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बताया कि माही नदी पर बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माण स्थल पर चार मजदूर कंक्रीट ब्लॉकों के बीच फंस गए। क्रेन के जरिये बचाव अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक गौरव जसानी ने बताया कि घटना वसाड गांव के पास हुई।

आणंद के अग्निशमन अधिकारी धर्मेश गौर ने कहा कि दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। हमने मलबा साफ कर दिया। बचाए गए दो लोगों को अस्पताल भेज दिया गया। इनमें एक की मौत हो गई है। दो और शव भी बरामद किए गए हैं। घटना में कुल तीन लोगों की मौत हुई है।  

मुंबई से अहमदाबाद के बीच देश की पहली बुलेट ट्रेन चलाने को लेकर काम तेजी से चल रहा है।  गुजरात में 20 नदी पुलों में से 12 नदी पुल का निर्माण पूरा किया जा चुका है। अन्य पुल जो पूरे हो चुके हैं वे धाधर (वडोदरा जिले), मोहर और वात्रक (दोनों खेड़ा जिले में) नदियों पर हैं।

बुलेट ट्रेन परियोजना गुजरात (352 किमी) और महाराष्ट्र (156 किमी) को कवर करती है। इसमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद/नडियाद, अहमदाबाद और साबरमती में कुल 12 स्टेशन बनाने की योजना है।

एनएचएसआरसीएल के अधिकारियों ने बताया, मुंबई-अहमदाबाद के बीच 508 किलोमीटर की दूरी बुलेट ट्रेन से तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी, जो अभी 6 से 8 घंटे में होती है। गुजरात के नवसारी जिले में खरेरा नदी पर पुल का निर्माण कार्य 29 अक्तूबर को पूरा किया गया।

खरेरा अंबिका नदी की सहायक नदियों में से एक है, जो गुजरात और महाराष्ट्र के सीमावर्ती क्षेत्र में वांसदा तालुका की पहाड़ियों से निकलती है। नदी वापी बुलेट ट्रेन स्टेशन से लगभग 45 किमी और बिलिमोरा स्टेशन से 6 किमी दूर स्थित है।

Bullet Train Project

Bullet Train Project

Bullet Train Project

Bullet Train Project