Case like Seema Haider in Bengal: बंगाल में भी सीमा हैदर जैसा आया मामला, बॉर्डर क्रॉस कर भारत आई सपला अख्तर, पर प्रेमी निकला गद्दार
Case like Seema Haider in Bengal: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन की कहानी इन दिनों सुर्खियों में है। ऐसा ही एक मामला पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से आया है। यहां भारतीय युवक के प्रेम में एक बांग्लादेशी युवती बॉर्डर क्रॉस कर बंगाल आ गई लेकिन वह अपने बॉयफ्रेंड के इरादे से बिल्कुल अंजान थी।
युवती की पहचान सपला अख्तर (21) के रूप में हुई है जो अपनी जान जोखिम में डालकर बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी आ गई। यहां आने के बाद जब उसे अपने प्रेमी के गलत इरादों का पता चला तो वह भाग खड़ी हुई।
सूत्रों के मुताबिक, सपला अपने भारतीय प्रेमी से मिलने के लिए करीब ढाई महीने पहले बांग्लादेश के अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी। वह सिलीगुड़ी में अपने प्रेमी के साथ रह रही थी। अचानक एक दिन उसे पता चला कि उसका प्रेमी उसे नेपाल बेचने की साजिश रच रहा है।
इसके बाद युवती प्रेमी से बचने के लिए वहां से भाग निकली। भागते हुए वह सिलीगुड़ी रेलवे जंक्शन पहुंची जहां एक स्वयंसेवी संस्था ने उसे संदिग्ध हालत में घूमते देखा और उसे प्रधान नगर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने पूछताछ के बाद युवती को अवैध रूप से सीमा लांघकर भारत में प्रवेश करने के आरोप में अरेस्ट किया। गुरुवार को उसे सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस आरोपी युवती के प्रेमी की तलाश कर रही है।