Corona News: 32 हजार के पार हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 24 घंटे में पांच हजार से ज्यादा मिले संक्रमित, 11 की मौत

 
Corona News: Number of corona patients crossed 32 thousand, more than five thousand were found infected in 24 hours, 11 died
Whatsapp Channel Join Now
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शनिवार को देशभर में 11 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। इनमें तीन गुजरात, दो हिमाचल प्रदेश के संक्रमित थे। बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और केरल के एक-एक संक्रमित ने जान गंवा दी। 

Corona News: देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। आलम ये है कि अब एक्टिव केस यानी ऐसे मरीजों की संख्या 32 हजार के पार हो गई है, जिनका अभी इलाज चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी 32 हजार 814 एक्टिव केस है। पिछले 24 घंटे के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस बीच, 5,357 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 11 मरीजों की मौत भी हो गई।   

इन राज्यों में हुई सबसे ज्यादा मौतें

Corona News: Number of corona patients crossed 32 thousand, more than five thousand were found infected in 24 hours, 11 died


स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शनिवार को देशभर में 11 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। इनमें तीन गुजरात, दो हिमाचल प्रदेश के संक्रमित थे। बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और केरल के एक-एक संक्रमित ने जान गंवा दी। 



कोरोना का ये आंकड़ा भी जान लीजिए

Corona News: Number of corona patients crossed 32 thousand, more than five thousand were found infected in 24 hours, 11 died


देश में अभी तक चार करोड़ 47 लाख 56 हजार 616 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 0.07 प्रतिशत मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 98.75 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं। 1.19 प्रतिशत मरीजों की मौत हो गई। देश में अब तक 220.66 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। वैक्सीनेशन ड्राइव को और तेज कर दिया गया है। 



स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों को किया अलर्ट

Corona News: Number of corona patients crossed 32 thousand, more than five thousand were found infected in 24 hours, 11 died


इसी हफ्ते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रमुख सचिवों के साथ बैठक करके राज्यों को अलर्ट रहने को कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 10 और 11 अप्रैल को देशभर के अस्पतालों में तैयारियों का जायजा करने को लेकर 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल कराने का भी एलान किया है। 



इन तीन राज्यों ने मास्क अनिवार्य किया

Corona News: Number of corona patients crossed 32 thousand, more than five thousand were found infected in 24 hours, 11 died


कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा, केरल और पुडुचेरी ने मास्क अनिवार्य कर दिया है। हरियाणा सरकार के अनुसार, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है। सरकार ने आम लोगों से अपील की है कि वह कोरोना के रोकथाम के लिए जरूरी नियमों का पालन करें। सरकार ने जिला और पंचायत प्रशासन को इसकी निगरानी करने का आदेश दिया है। 

वहीं, केरल सरकार ने गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों वाले लोगों के लिए भी मास्क अनिवार्य कर दिया है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित करने के बाद कहा कि कोविड से संबंधित मौतें ज्यादातर 60 साल से ऊपर के लोगों और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों जैसे मधुमेह से पीड़ित लोगों में होती हैं।

Corona News: Number of corona patients crossed 32 thousand, more than five thousand were found infected in 24 hours, 11 died

जॉर्ज ने स्वास्थ्य विभाग को ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया और कहा कि जल्द ही निजी अस्पतालों की एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी।

इसके अलावा पुडुचेरी प्रशासन ने भी सख्ती शुरू कर दी है। पुडुचेरी प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। एक बयान में प्रशसन ने कहा है कि अस्पतालों, होटलों, रेस्तरां, शराब की दुकानों, आतिथ्य और मनोरंजन क्षेत्रों, सरकारी कार्यालयों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना है।