ED Raid In Delhi: आप भी देखकर हो जायेंगे हक्का बक्का, यहां ईडी के छापेमारी में मिला 29 करोड़ नोटों का पहाड़ और 5 किलो सोना

 
ED Raid In Delhi: You too will be shocked to see, 29 crore notes and 5 kg gold found here in ED raid

ED Raid In Delhi: बुधवार को पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के एक दूसरे घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। अर्पिता के दूसरे घर से भी ED ने काफी कैश (cash) और सोना (gold) बरामद किए हैं। अर्पिता के घर पर ईदी की छापेमारी करीबन 18 घंटे तक चली। जिसमें 29 करोड़ रुपए कैश और 5 किलो सोना मिला है. रातभर नोटों की काउंटिंग होती रही। इसके अलावा सोने के गहने और बिस्किट बरामद हुए हैं।

ED Raid In Delhi: You too will be shocked to see, 29 crore notes and 5 kg gold found here in ED raid

आप को बता दें कि, इससे पहले भी ईडी अर्पिता के एक और घर पर छापा मार चुकी है, जिसमें 20.9 करोड़ रुपये नकद और तमाम संपत्तियों के दस्तावेज जांच एजेंसी बरामद हुए थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अर्पिता मुखर्जी के दोनों फ्लैट से अब तक 50 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हो चुकी है।

ED Raid In Delhi: You too will be shocked to see, 29 crore notes and 5 kg gold found here in ED raid

बुधवार को कोलकाता के बेलघारिया इलाके में जांच अधिकारियों की टीम अर्पिता के घर पहुंची थी और फ्लैट की चाबी न होने के कारण ताला तोड़कर अंदर घुस गई। ताला तोड़ने और तलाशी अभियान के दौरान गवाह भी बुलाए गए थे।

ED Raid In Delhi: You too will be shocked to see, 29 crore notes and 5 kg gold found here in ED raid

अर्पिता मुखर्जी के इस घर से भी बड़ी बरामदगी देखकर अधिकारी सन्न रह गए। बैंक अधिकारियों को तत्काल मौके पर बुलाकर नोटों की गिनती शुरू कराई गई। कुछ और प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले हैं। ED को अलमारियों से कैश भी मिला।

ED Raid In Delhi: You too will be shocked to see, 29 crore notes and 5 kg gold found here in ED raid

पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी फिलहाल 3 अगस्त तक ईडी की हिरासत में हैं। पार्थ को गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसी के अधिकारियों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। उनसे लगातार शिक्षा भर्ती घोटाले को लेकर पूछताछ की जा रही है।

ED Raid In Delhi: You too will be shocked to see, 29 crore notes and 5 kg gold found here in ED raid

कोलकाता के जोका स्थित ईएसआई अस्पताल के बाहर ये सवाल उनसे पूछा गया था। सुबह चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को ईडी की पूछताछ से पहले नियमित जांच के लिए ले जाया गया था। मंत्री को अस्पताल में कड़ी सुरक्षा के बीच ले जाया गया और वहां से करीब दो घंटे बाद केंद्रीय एजेंसी उन्हें शहर के सॉल्ट लेक इलाके में स्थित सीजोओ कॉम्प्लेक्स के ईडी कार्यालय ले आया गया। 

ED Raid In Delhi: You too will be shocked to see, 29 crore notes and 5 kg gold found here in ED raid