Fire in Mumbai's Goregaon: यहां 5 मंजिला इमारत में आग लगने से 7 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, 39 अन्य झुलसे

 
Fire in Mumbai's Goregaon: 7 people died tragically in a fire in a 5-storey building here, 39 others got burnt.
Whatsapp Channel Join Now
महाराष्ट्र के मुंबई शहर के गोरेगांव स्थित आजाद नगर में इमारत में भीषण आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई और 39 लोग झुलस गए।

Fire in Mumbai's Goregaon: महाराष्ट्र के मुंबई शहर के गोरेगांव में एक इमारत में भीषण लाग लग गई। इस आग में सात लोगों की मौत हो गई। वहीं, करीब 39 लोग झुलस गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बीती रात मुंबई के गोरेगांव स्थित आज़ाद नगर के समर्थ नामक 7 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि रात ढाई से 3 बजे के बीच इमारत के पार्किंग मे लाग लगी। हालांकि अभी आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है।

इमारत की पहली और दूसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर आलाधिकारी पहुंचे। मुंबई पुलिस ने इस घटना की जानकारी देेेते हुए कहा कि अब तक आग में घायल हुए कुल 46 लोगों में से 7 की मौत हो चुकी है और 39 का इलाज एचबीटी और कूपर अस्पताल में चल रहा है।

अन्य निजी अस्पतालों से विवरण की प्रतीक्षा है जहां घायलों को ले जाया गया था। गोरेगांव स्थित आज़ाद नगर के समर्थ नामक 7 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग से अब तक 7 लोगों की जान जा चुकी है।

हादसे को लेकर बीएमसी ने बयान जारी करते हुए कहा कि गोरेगांव में 5 मंजिला इमारत में लेवल 2 की आग लगने के बाद 39 से अधिक लोगों को बचाया गया है। स्थानिक लोगों का कहना है कि इमारत के पार्किंग में काफी पुराना कपड़ा रखा हुआ था, जिसमे आग लगी होगी।

बताया जा रहा है कि इमारत की पार्किंग में पार्क किए हुए 4 कार और 30 से अधिक बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाडियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका है। फिलहाल कूलिंग पर काम किया जा रहा है। हालांकि आग लगने की वजह क्या है इसकी जांच पुलिस और फायर ब्रिगेड कर रही हैं।

 Fire in Mumbai's Goregaon

 Fire in Mumbai's Goregaon

 Fire in Mumbai's Goregaon

 Fire in Mumbai's Goregaon

 Fire in Mumbai's Goregaon