Gujrat Coart: सूरत में कोर्ट के सामने पेशी पर आए शख्स की चाकू मारकर हत्या

 
Gujrat Coart: A person who appeared before the court in Surat was stabbed to death
Whatsapp Channel Join Now

Gujrat News: गुजरात के सूरत (Surat in Gujarat) में अपराधियों ने एक ऐसी घटना को अंजाम दिया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। शहर के उमरा थाना क्षेत्र (Umra police station area) में पेशी के लिए कोर्ट आए शख्स की दो लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी।

Gujrat Coart: A person who appeared before the court in Surat was stabbed to death

सूरत कोर्ट (Surat Court) के नजदीक गुरुवार की दोपहर को तारीख पर आए युवक सूरज यादव को सरेराह दो युवक चाकू मारकर मौके से फरार हो गए। उमरा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।

Gujrat Coart: A person who appeared before the court in Surat was stabbed to death

वहीं दिनदहाड़े हुई इस हत्या की वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। CCTV फुटेज के मुताबिक सड़क पर लोगों की आवाजाही के दौरान घटना को अंजाम दिया गया। दो की संख्या में आए हमलावर बेखौफ होकर तब तक उस व्यक्ति को चाकू से गोदते रहे जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया।

Gujrat Coart: A person who appeared before the court in Surat was stabbed to death

हत्या की खबर मिलते ही सूरत पुलिस और डीसीपी मौके पर पहुंचे। मृतक का शव एंबुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक का नाम सूरज इंद्रजीत यादव है। इसके खिलाफ सूरत शहर के जीआईडीसी पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

कोर्ट से निकलने के बाद उसके ऊपर हमला करने वाले दोनों लोग लगातार उस पर नजर गड़ाए बैठे थे। कोर्ट से कुछ ही दूरी पर जब वह पहुंचा तो उसके ऊपर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया।

Gujrat Coart: A person who appeared before the court in Surat was stabbed to death

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारों की खोजबीन शुरू कर दी है। सूत्र बता रहे हैं की सूरज यादव की जिन लोगों ने हत्या की है उन लोगों के भाई की सूरज यादव ने पहले हत्या की थी और उसी का बदला लेने के लिए कत्ल के वारदात को अंजाम दिया गया।

सूरत पुलिस के डीसीपी सागर बाघमार ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बिल्डिंग के सामने जो रोड है वहां पर घटना हुई है जिसमें एक व्यक्ति के ऊपर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले के चलते उसकी मौत हो गई. पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है।