Income Tax raid : चार बिल्डरों के 30 ठिकानों पर पड़ा छापा, पकड़ी गई 400 करोड़ की कर चोरी

 
Income Tax raid: 30 locations of four builders raided, tax evasion of Rs 400 crore caught
Whatsapp Channel Join Now

income tax raid : इनकम टैक्स विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में एक बड़े सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया। आयकर विभाग के एक सूत्र ने बताया की इस छापेमारी के दौरान चार प्रमुख बिल्डर ग्रुपों के पास से कई संदिग्ध लेनदेन, बैंकिंग डॉक्यूमेंट सहित नकदी लेनदेन के दस्तावेज और सबूत बरामद किए गए।

बताया जा रहा है कि चार बिल्डरों के 30 ठिकानों पर 108 घंटे तक हुई छापामारी के बाद आयकर विभाग की टीम ने करीब 400 करोड़ की आयकर चोरी पकड़ी है। इसके साथ ही विभाग की टीम को चार करोड़ की नकदी और करीब 10 करोड़ की कीमत के जेवरात मिले है।

इन बिल्डर ग्रुपों पर पड़ी आयकर की रेड - इनकम टैक्स विभाग के गुरुग्राम जोन ने दिल्ली-एनसीआर में जिन बिल्डर ग्रुपों और एजुकेशन सोसाइटी के खिलाफ चार दिनों तक सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया, उनमें ROF ग्रुप, ORRIS ग्रुप, PIONEER बिल्डर्स ग्रुप और RPS एजुकेशन सोसायटी शामिल हैं।

इस मामले में बिल्डर कंपनियों से जुड़े प्रमुख निदेशकों, एमडी सहित अन्य लोगों के घरों सहित अन्य लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। छापामारी के बाद आयकर विभाग की टीम ने करीब 400 करोड़ की आयकर चोरी पकड़ी है।

विभाग की टीम ने 10 करोड़ की ज्वेलरी, 4 करोड़ की नकदी सहित कई दस्तावेज जब्त किए है। तफ्तीश करने के दौरान इन बिल्डर ग्रुप के मालिकों के पास से काफी मात्रा में बैंकिंग लेन देन, हिसाब-किताब वाली डायरी, इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस को जब्त करके लेकर गई है।

150 पुलिसवाले और 200 लोगों की इनकम टैक्स टीम - इनकम टैक्स की टीम के द्वारा चार दिनों तक इस सर्च ऑपरेशन के दौरान महत्वपूर्ण सबूतों और दस्तावेजों को खंगाला गया। इस दौरान 150 अर्धसैनिक बलों के सहयोग से 200 इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने इस सर्च ऑपरेशन की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में अब कई लोगों से पूछताछ करने के बाद उसे विस्तार से खंगाला जाएगा।

Income Tax raid: 30 locations of four builders raided, tax evasion of Rs 400 crore caught

Income Tax raid: 30 locations of four builders raided, tax evasion of Rs 400 crore caught

Income Tax raid: 30 locations of four builders raided, tax evasion of Rs 400 crore caught

Income Tax raid: 30 locations of four builders raided, tax evasion of Rs 400 crore caught

Income Tax raid: 30 locations of four builders raided, tax evasion of Rs 400 crore caught