Jaipur Earthquake: एक घंटे में तीन बार हिला जयपुर, लगातार तीन बार आया भूकंप, सहमे लोग घरों से आये बाहर

 
Jaipur Earthquake: Jaipur shook three times in an hour, three consecutive earthquakes, people came out of their homes in fear
Whatsapp Channel Join Now
जयपुर में शुक्रवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसके बाद लोग घरों और अपार्टमेंट्स से बाहर आ गए। भूकंप की तीव्रता 4.5 बताई जा रही है।

Jaipur Earthquake: Jaipur shook three times in an hour, three consecutive earthquakes, people came out of their homes in fear

Jaipur Earthquake: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार तड़के आधे घंटे के भीतर भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। भूकंप इतना तेज था कि लोगों को विस्फोटक जैसी आवाज सुनाई दी। इसके बाद डरे सहमे लोग घरों और अपार्टमेंट्स से बाहर आ गए।

Jaipur Earthquake: Jaipur shook three times in an hour, three consecutive earthquakes, people came out of their homes in fear

 इस दौरान कुछ लड़के गली में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए दिखाई दिए। फिलहाल, भूकंप से किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। बताया गया है कि सुबह 4:09 से 4:25 के बीच भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए।

Jaipur Earthquake: Jaipur shook three times in an hour, three consecutive earthquakes, people came out of their homes in fear

भूकंप की तीव्रता 3.4 और 4.4 के बीच मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि राजस्थान के जयपुर में 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, लगातार तीन बार भूकंप के झटके लगे।

Jaipur Earthquake: Jaipur shook three times in an hour, three consecutive earthquakes, people came out of their homes in fear

पहला झटका सुबह 4.09 बजे महसूस किया गया। इसके दूसरा झटका सुबह 4.23 बजे और तीसरा झटका सुबह 4.25 बजे पर आया। सड़कों पर लोग एक दूसरे का हाल चाल भी पूछते दिखे।

Jaipur Earthquake: Jaipur shook three times in an hour, three consecutive earthquakes, people came out of their homes in fear

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया कि जयपुर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उम्मीद करती हूं कि आप सभी सुरक्षित होंगे। वहीं, स्थानीय लोग सोशल मीडिया पर भूकंप आने का वीडियो भी साझा कर रहे हैं। जिसमें भूकंप के कारण कार हिलती दिख रही है। भूकंप इतना तेज था कि लोगों को विस्फोटक जैसी आवाज सुनाई दी।

Jaipur Earthquake: Jaipur shook three times in an hour, three consecutive earthquakes, people came out of their homes in fear

एनसीएस ने बताया कि 3.4 तीव्रता का तीसरा भूकंप सुबह लगभग 4.25 बजे आया। जिसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था। एनसीएस ने ट्वीट किया कि इससे पहले 3.1 तीव्रता का भूकंप सुबह 4.22 बजे आया, जिसका केंद्र पांच किलोमीटर की गहराई में था।  पहला भूकंप सुबह 4.09 बजे आया, जिसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था।

Jaipur Earthquake: Jaipur shook three times in an hour, three consecutive earthquakes, people came out of their homes in fear