Karnataka Election: हमने स्थानीय मुद्दे पर चुनाव लड़ा, 'Karnataka में होगी कांग्रेस की जीत' : जयराम रमेश

 
Karnataka Election: We fought on local issue, 'Congress will win in Karnataka': Jairam Ramesh
Whatsapp Channel Join Now
कांग्रेस को भरोसा है कि कर्नाटक में उसे जनादेश मिलने जा रहा है। इन सब के बीच कांग्रेस के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश का भी बयान सामने आया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि कांग्रेस की कर्नाटक में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी।

Karnataka Election: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर सरगर्मियां तेज है। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे। इसके लिए राजनीतिक हलचल भी लगातार बनी हुई है। कर्नाटक में 10 मई को वोट डाले गए थे। यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है। कर्नाटक को लेकर एग्जिट पोल आए हैं।

Karnataka Election: We fought on local issue, 'Congress will win in Karnataka': Jairam Ramesh

उसमें कांग्रेस को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। कांग्रेस काफी उत्साह चरम पर है। कांग्रेस को भरोसा है कि कर्नाटक में उसे जनादेश मिलने जा रहा है। इन सब के बीच कांग्रेस के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश का भी बयान सामने आया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि कांग्रेस की कर्नाटक में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी। 

Karnataka Election: We fought on local issue, 'Congress will win in Karnataka': Jairam Ramesh

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान, हम कर्नाटक में 27 दिनों के लिए थे और 7 जिलों का दौरा किया। हमें कोई संदेह नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें बहुमत के वोट मिलेंगे। रमेश ने कहा कि हमने अपने घोषणापत्र में 5 गारंटी का वादा किया है, और इन गारंटियों के कारण कांग्रेस है जीतने की गारंटी है।

Karnataka Election: We fought on local issue, 'Congress will win in Karnataka': Jairam Ramesh

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सभी एग्जिट पोल में दिखाया गया है कि कांग्रेस पार्टी आगे है, किसी ने भाजपा को बहुमत नहीं दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कर्नाटक में इस बार हमारी रणनीति का एक ही सिद्धांत था कि ये स्थानीय चुनाव हैं, प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव नहीं हैं। हमने हमारी रणनीति को वोकल फॉर लोकल बनाया और इसलिए कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है। 

Karnataka Election: We fought on local issue, 'Congress will win in Karnataka': Jairam Ramesh

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी और भाजपा कन्फ्यूज हो गए थे और वे अपनी ध्रुवीकरण की रणनीति से एजेंडा बदलना चाहते थे लेकिन लोगों ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया...एक बात स्पष्ट है कि भाजपा ने हार मान ली है...हर कोई जहां चाहे वहां जाने के लिए स्वतंत्र है।

इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि हम बहुमत के साथ जीतेंगे...एक साल उन्होंने(कांग्रेस) शासन किया जो एक गठबंधन सरकार थी वे बुरी तरह विफल रहे। डी.के. शिवकुमार को कल तक 141 सीटों के बारे में सोचकर खुश रहने दो। उन्होंने कहा कि त्रिशंकु विधानसभा की कोई संभावना नहीं है, हम आराम से सरकार बनाने जा रहे हैं।