Karnataka Politics: तय हुआ कर्नाटक का CM, राहुल-सोनिया से चर्चा कर लिया जायेगा अंतिम फैसला

 
Karnataka Politics: CM of Karnataka decided, final decision will be taken after discussion with Rahul-Sonia
Whatsapp Channel Join Now
कर्नाटक में कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने एक फॉर्मूले के तहत सीएम का निर्णय लिया है। राजधानी दिल्ली में आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से सिद्धारमैया और कई बड़े नेता मिलने आने वाले हैं जिसके बाद सीएम के नाम पर अंतिम फैसला होगा।

Karnataka Politics: कर्नाटक में सत्ता पाने के बाद कांग्रेस पार्टी के लिए सीएम का फैसला करना काफी चुनौती भरा बनता जा रहा है। पार्टी ने बीते दिन इसको लेकर पर्यवेक्षक भी बना दिए हैं जो आज दिल्ली में आलाकमान को रिपोर्ट सौपेंगे। सीएम पर एक फॉर्मूले के तहत फैसला लिया गया है।

Karnataka Politics: CM of Karnataka decided, final decision will be taken after discussion with Rahul-Sonia

कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा कि  कर्नाटक सीएम के फैसले पर गुप्त मतदान कराया गया है और एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया गया। पर्यवेक्षकों ने प्रत्येक विधायक से भी बात की और मौखिक और लिखित दोनों तरह से उनकी राय ली। उन्होंने बताया कि सीएम का निर्णय लेकर दिल्ली भेजा गया है और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सोनिया गांधी, राहुल गांधी से बात करने के बाद अंतिम निर्णय लेंगे। 

Karnataka Politics: CM of Karnataka decided, final decision will be taken after discussion with Rahul-Sonia

आज राजधानी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun kharge) से मिलने सिद्धारमैया और कई बड़े नेता आने वाले हैं। दूसरी ओर कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) के भी दिल्ली पहुंचने की चर्चा थी जिसे उन्होंने अब नकार दिया है। वहीं, शिवकुमार का आज जन्मदिन भी है, जिसके चलते पार्टी महासचिव सुशील कुमार शिंदे और अन्य नेताओं ने उन्हें मिलकर बधाई भी दी।  

Karnataka Politics: CM of Karnataka decided, final decision will be taken after discussion with Rahul-Sonia

डीके शिवकुमार ने कहा कि हमने एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया है और हम इसे पार्टी आलाकमान पर छोड़ रहे हैं कि वो क्या निर्णय लेते हैं। शिवकुमार ने कहा कि मैंने दिल्ली जाने का फैसला नहीं किया है, मुझे जो भी काम करना था मैंने किया, अब सीएम का फैसला आलाकमान करेगा। 

Karnataka Politics: CM of Karnataka decided, final decision will be taken after discussion with Rahul-Sonia

कर्नाटक के मुख्यमंत्री के फैसले पर कांग्रेस के पर्यवेक्षक भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि हमने रात 2 बजे तक बैठक कर सभी विधायकों से राय ले ली है और एक रिपोर्ट तैयार की है। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही इस रिपोर्ट को कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपेंगे।

कर्नाटक में सीएम बनने की रेस में सबसे आगे दो ही नाम हैं और वो शिवकुमार और सिद्धारमैया (Siddaramaiah) हैं। इसको लेकर राज्य के नवनिर्वाचित विधायकों में गुटबाजी भी देखी जा रही है। बीते दिन शिवकुमार और सिद्धारमैया समर्थक विधायकों ने पोस्टर वार तक छेड़ दिया था और दोनों को अपना-अपना नया सीएम बता दिया था।