LPG cylinder: सरकार ने किया ऐलान, 600 रुपये में मिलेगा LPG सिलेंडर

 
LPG cylinder: Government announced, LPG cylinder will be available for Rs 600
Whatsapp Channel Join Now
कैबिनेट ने बुधवार को फैसला किया है कि उज्जवला योजना के लाभार्थी को सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये दी जाएगी।

LPG cylinder: केंद्र की मोदी सरकार ने त्यौहारों से पहले देश के आम लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। मोदी कैबिनेट ने बुधवार (4 अक्टूबर) को बड़ा फैसला करते हुए घोषणा किया कि उज्जवला योजना के लाभार्थी की सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये की जाएगी।

बता दें कि इससे पहले सरकार ने रक्षा बंधन और ओणम के अवसर पर LPG में 200 रुपये कटौती की घोषणा थी। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान कहा कि PM मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई।

हमने रक्षा बंधन और ओणम के अवसर पर रसोई गैस के सिलेंडर में 200 रुपये की कटौती करके की थी। ये कीमत घटकर 1100 से कम होकर 900 रुपये हो गई। वहीं, अब उज्जवला योजना के लाभार्थी के 700 रुपये में गैस मिलने लगा था। उज्जवला योजना के लाभार्थी की बहनों की अब 300 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

यानि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब गैस सिलेंडर 600 रुपये में मिलेंगे। कैबिनेट ने वन देवता के नाम पर तेलंगाना में केंद्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय खोलने को भी मंजूरी दी। ये सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी 889 करोड़ की लागत से खुलेगी। कैबिनेट ने सेंट्रल टर्मरिक बोर्ड बनाने को भी मंजूरी दी।

पीएम ने इसका ऐलान भी तेलंगाना में किया था। भारत हल्दी का सबसे बड़ा उत्पादक और खपत करने वाला देश है। 8400 करोड़ का हल्दी के निर्यात का लक्ष्य रखा है। इसके लिए सेंट्रल टर्मरिक बोर्ड के गठन को मंजूरी दी गई है।

ननॉर्थ कोयल प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 2400 करोड़ खर्च होगे। इससे बिहार के औरंगाबाद गया झारखंड के गढ़वा और पलामू को फायदा होगा।

LPG cylinder: Government announced, LPG cylinder will be available for Rs 600

LPG cylinder: Government announced, LPG cylinder will be available for Rs 600

LPG cylinder: Government announced, LPG cylinder will be available for Rs 600

LPG cylinder: Government announced, LPG cylinder will be available for Rs 600

LPG cylinder: Government announced, LPG cylinder will be available for Rs 600