Madurai Train Fire: अधिकारियों ने गैस सिलेंडर को बताया हादसे की वजह, लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन में भीषण आग 10 की मौत

 
Madurai Train Fire: Officials told gas cylinder the reason for the accident, 10 died in a fierce fire in a train going from Lucknow to Rameswaram
Whatsapp Channel Join Now
तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक ट्रेन में भीषण आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। रेलवे ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

Madurai Train Fire: तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक ट्रेन में भीषण आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। रेलवे ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। आग लगने की सूचना सुबह लगभग 5:15 बजे एक निजी पार्टी कोच के अंदर मिली, जब ट्रेन मदुरै यार्ड में खड़ी थी।

ट्रेन के आस-पास के डिब्बों को कोई नुकसान नहीं हुआ क्योंकि दमकल गाड़ियों को तुरंत बुलाया गया और सुबह लगभग 7 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। जानकारी के मुताबिक, जिस कोच में आग लगी, उसमें लखनऊ के करीब 65 यात्री सवार थे।

Madurai Train Fire: Officials told gas cylinder the reason for the accident, 10 died in a fierce fire in a train going from Lucknow to Rameswaram

ट्रेन के खड़े डिब्बे में आग से 10 की मौत - तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के खड़े डिब्बे में शनिवार तड़के आग लगने से कम से कम 10 यात्रियों की मौत हो गई। दक्षिण रेलवे ने डिब्बे में अवैध रूप से ले जाए गए ‘गैस सिलेंडर’ को हादसे की वजह बताया है।

Madurai Train Fire: Officials told gas cylinder the reason for the accident, 10 died in a fierce fire in a train going from Lucknow to Rameswaram

जिस डिब्बे में आग लगी, वह एक ‘प्राइवेट पार्टी कोच’ (किसी व्यक्ति द्वारा बुक किया गया पूरा डिब्बा) था और उसमें सवार 65 यात्री उत्तर प्रदेश के लखनऊ से मदुरै पहुंचे थे। दक्षिण रेलवे ने एक विज्ञप्ति में कहा कि आग लगने की घटना में ‘10 यात्रियों की मौत होने की सूचना है।’

Madurai Train Fire: Officials told gas cylinder the reason for the accident, 10 died in a fierce fire in a train going from Lucknow to Rameswaram

विज्ञप्ति के मुताबिक, आग बुझाने की कोशिशों में जुटे रेल कर्मियों के अलावा पुलिस, दमकल और बचाव कर्मियों ने डिब्बे से शवों को बाहर निकाला। विज्ञप्ति में बताया गया है कि आग लगने की घटना शनिवार तड़के पांच बजकर 15 मिनट पर हुई और मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने सुबह सात बजकर 15 मिनट पर लपटों पर काबू पा लिया।

Madurai Train Fire: Officials told gas cylinder the reason for the accident, 10 died in a fierce fire in a train going from Lucknow to Rameswaram

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘यह एक प्राइवेट पार्टी कोच था, जिसे कल (25 अगस्त को) नागरकोविल जंक्शन पर ट्रेन संख्या 16730 (पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस) में जोड़ा गया था। डिब्बे को अलग कर मदुरै रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया था। इस डिब्बे में यात्री अवैध रूप से गैस सिलेंडर लेकर आए थे और इसी वजह से आग लगी।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘डिब्बे में सवार यात्रियों ने 17 अगस्त को लखनऊ से यात्रा शुरू की थी।

अधिकारियों ने गैस सिलेंडर को हादसे की वजह बताया - उनका कल (27 अगस्त को) चेन्नई जाने का कार्यक्रम था... चेन्नई से वे लखनऊ लौटने वाले थे।’’ विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘जब डिब्बा खड़ा था, तब कुछ यात्री चाय/नाश्ता बनाने के लिए अवैध रूप से लाए गए रसोई गैस सिलेंडर का इस्तेमाल कर रहे थे, जिसके कारण डिब्बे में लग गई। इसकी भनक लगने पर अधिकांश यात्री बाहर निकल गए। कुछ यात्री डिब्बे को अलग किए जाने से पहले ही प्लेटफार्म पर उतर गए थे।’’

Madurai Train Fire: Officials told gas cylinder the reason for the accident, 10 died in a fierce fire in a train going from Lucknow to Rameswaram

मृतकों के परिजनों को  दस-दस लाख रुपये का मुआवजा - दक्षिण रेलवे के मुताबिक, मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। कोई भी व्यक्ति आईआरसीटीसी के पोर्टल का उपयोग करके प्राइवेट पार्टी कोच बुक कर सकता है, लेकिन उसे डिब्बे में गैस सिलेंडर या कोई ज्वलनशील पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं होती है।

Madurai Train Fire: Officials told gas cylinder the reason for the accident, 10 died in a fierce fire in a train going from Lucknow to Rameswaram

विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोच का इस्तेमाल केवल यात्रा उद्देश्य के लिए किया जा सकता है। इसमें बताया गया है कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आग की घटना और हताहतों से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए हेल्पलाइन नंबर प्रदान किए गए। हेल्प लाइन नंबर: 9360552608, 8015681915