Maharashtra: जब बच्चा रोया तो गुस्साए पिता ने जड़ा 'आतंकी' को थप्पड़, जानिये क्या है पूरा मामला

 
Maharashtra: When the child cried, the angry father slapped the 'terrorist', know what is the whole matter
Whatsapp Channel Join Now
छह अगस्त को स्वामी नारायण मंदिर में 'आंतकवादी' मुंह पर कपड़ा बांधे और हाथ में राइफल लेकर घुस आए। आतंकवादियों को बंदूकों के साथ और एक नागरिक को बंधक बनाए देखने पर मंदिर में चीख-पुकार मचने लगी।

Maharashtra: आप मंदिर में पूजा करने गए और अचानक आतंकवादी आपके सामने आ जाए तो सोचिए आपका क्या हाल होगा। ऐसा ही कुछ महाराष्ट्र के धुले के एक मंदिर में हाल ही में देखने को मिला। यहां उस समय चीख पुकार मच गई जब आंतकवादी हाथ में राइफल लेकर घुस आए।

Maharashtra: When the child cried, the angry father slapped the 'terrorist', know what is the whole matter

इससे यहां मौजूद लोग सहम गए और बच्चे डरकर चीखने लगे। इतना ही नहीं, अपने बच्चों को रोते देख नाराज एक पिता ने आतंकवादी को थप्पड़ जड़ दिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, बाद में पता चला कि पुलिस मॉक ड्रिल कर रही थी। 

Maharashtra: When the child cried, the angry father slapped the 'terrorist', know what is the whole matter

स्वामी नारायण मंदिर की घटना - छह अगस्त को स्वामी नारायण मंदिर में पुलिसवाले आतंकी हमला होने की तैयारी का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल कर रहे थे, उस समय बड़ी संख्या में परिवारवाले बच्चों के साथ मौजूद थे। डमी आंतकवादी मुंह पर कपड़ा बांधे और हाथ में राइफल लेकर घुस आए। डमी आतंकी को बंदूकों के साथ और एक नागरिक को बंधक बनाए देखने पर मंदिर में चीख-पुकार मचने लगी।

Maharashtra: When the child cried, the angry father slapped the 'terrorist', know what is the whole matter

आदमी ने जड़ा थप्पड़ - डर से बच्चे रोने लगे। इन सबके बीच एक बच्चे का नाराज पिता हाथ में बंदूक लिए डमी आतंकी को जोरदार थप्पड़ जड़ देता है। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। हंगामा बढ़ता देख मौके पर मौजूद पुलिसवालों ने बीच-बचाव किया।

Maharashtra: When the child cried, the angry father slapped the 'terrorist', know what is the whole matter

नाराज शख्स को पुलिसवाले समझाकर दूर ले गए। जब आदमी को बताया गया कि यह एक मॉक ड्रिल थी। किसी भी आतंकवादी घटना के समय आम नागरिकों को बचाने लिए अभ्यास किया गया था। इसके बाद उसका गुस्सा शांत हुआ। वहीं मौके पर मौजदू लोगों ने बताया कि पुलिस इस मॉक ड्रिल के कारण सभी लोग बेहद डर गए थे।

Maharashtra: When the child cried, the angry father slapped the 'terrorist', know what is the whole matter

पुलिस ने मंदिर में की थी मॉक ड्रिल - मंदिर में पुलिस के अचानक मॉक ड्रिल करने और फिर थप्पड़ मारने की घटना से थोड़ी देर तक मंदिर में अफरा-तफरी मची रही। हालांकि, बाद में सब शांत हो गए थे।

बता दें, आतंकी खतरे से निपटने के लिए धुले पुलिस ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर शहर के स्वामी नारायण मंदिर की कैंटीन में मॉक ड्रिल की थी। आमतौर पर पुलिस इस तरह से अपनी तैयारियों को परखती है।