Manipur Incident : अपने वोट के लिए मणिपुर का इस्तेमाल कर रही है भाजपा : Akhilesh Yadav

 
Manipur Incident: BJP using Manipur for its votes: Akhilesh Yadav
Whatsapp Channel Join Now
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मणिपुर में जो कुछ हो रहा है या हुआ है, ऐसा संभव नहीं है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को उसके बारे में कुछ पता ना हो।

Manipur Incident: BJP using Manipur for its votes: Akhilesh Yadav

Manipur Incident : मणिपुर की घटना को लेकर देश में सियासी बवाल जबरदस्त तरीके से जारी है। विपक्षी दल के नेता केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा रहे हैं। दोनों ही जगहों पर भाजपा की सरकार है। इन सब के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है।

Manipur Incident: BJP using Manipur for its votes: Akhilesh Yadav

उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि भाजपा अपने वोट के लिए मणिपुर का इस्तेमाल कर रही है। मणिपुर घटना को लेकर संसद में भी संग्राम मचा हुआ है। वहीं, प्रधानमंत्री ने मणिपुर घटना पर अपना क्रोध व्यक्त किया और कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। इससे देश से शर्मसार हुआ है।

Manipur Incident: BJP using Manipur for its votes: Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव का निशाना - उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मणिपुर में जो कुछ हो रहा है या हुआ है, ऐसा संभव नहीं है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को उसके बारे में कुछ पता ना हो।

Manipur Incident: BJP using Manipur for its votes: Akhilesh Yadav

हकीकत यह है कि आरएसएस की नफरत की राजनीति, भारतीय जनता पार्टी की वोट की राजनीति, लड़ाई, झगड़े और नफरत से लोगों में दूरियां हो जाए, उन्हें वोट कैसे मिले इसी दिशा में वे लगातार मणिपुर को इस्तेमाल कर रहे थे। उसका परिणाम यह हुआ कि कई लोगों की जान चली गई और ना जाने कितने लोगों को घर छोड़ना पड़ा।

Manipur Incident: BJP using Manipur for its votes: Akhilesh Yadav

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से दोनों महिलाओं को घुमाया गया इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ भी नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक घटना नहीं, ऐसी कई घटनाएं हुई है। यह और भी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा हमारी संस्कृति पर धब्बा लगाने की बात नहीं हो सकती।

Manipur Incident: BJP using Manipur for its votes: Akhilesh Yadav

विपक्ष का वार - कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम ने कहा कि  एन. बीरेन सिंह की सरकार से हर वर्ग का भरोसा उठ गया है। उन्होंने कहा कि 4 मई की घटना के बारे में वीडियो वायरल होने पर उन्हें पता चला, वह एक गृह मंत्री हैं, उनकी पुलिस और खुफिया विभाग क्या कर रहा है?

Manipur Incident: BJP using Manipur for its votes: Akhilesh Yadav

उन्होंने कहा कि यह अनुच्छेद 355 के तहत कार्रवाई करने और फिर सरकार को हटाकर राष्ट्रपति शासन लागू करने का मामला है। AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि मणिपुर इस देश का अभिन्न अंग है। मणिपुर जल रहा है। वहां से हैवानियत भरी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही है।

सरकार इस विषय पर बहस कराए। सरकार इस बहस से क्यों भाग रही है। मणिपुर और केंद्र में भाजपा की सरकार है, डबल इंजन की सरकार चल रही है मगर सिर्फ डबल हैवानियत नजर आ रही है