National: 'INDIA' बनाम 'भारत' पर आई अब सियासी लड़ाई

 
National: Now the political fight on 'India' vs 'Bharat'
Whatsapp Channel Join Now
अपने गठबंधन का नाम 'इंडिया' यानी भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन रखने के लिए विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए सीएम सरमा ने दावा किया कि यह अंग्रेज थे जिन्होंने देश का नाम इंडिया रखा था और 'औपनिवेशिक विरासत' को हटाने के लिए लड़ना चाहिए।

National: Now the political fight on 'India' vs 'Bharat'

National: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने 19 जुलाई को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के इंडिया वाले बयान को लेकर उन्हें निशाने पर लिया है। सरमा ने अपनी टिप्पणी के साथ विपक्षी गठबंधन पर कटाक्ष किया था औरकहा था कि अंग्रेजों ने देश का नाम इंडिया रखा था।

उन्होंने कहा कि उन्हें इसके बजाय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहिए कि जैसे नाम किसने दिए' देश भर में विभिन्न योजनाओं के लिए स्किल इंडिया', 'स्टार्ट-अप इंडिया' और 'डिजिटल इंडिया'।

National: Now the political fight on 'India' vs 'Bharat'

अपने गठबंधन का नाम 'इंडिया' यानी भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन रखने के लिए विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए सीएम सरमा ने दावा किया कि यह अंग्रेज थे जिन्होंने देश का नाम इंडिया रखा था और 'औपनिवेशिक विरासत' को हटाने के लिए लड़ना चाहिए। 

सीएम सरमा पर पलटवार करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्विटर पर कहा कि क्या असम के सीएम के मुंह में खट्टे अंगूरों की भरमार है? उनके नए गुरु, पीएम मोदी ने हमें स्किल इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया और डिजिटल इंडिया कार्यक्रमों के लिए सभी नए नाम दिए।

National: Now the political fight on 'India' vs 'Bharat'

रमेश ने आगे कहा कि उन्होंने (मोदी ने) विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से 'टीम इंडिया' के रूप में मिलकर काम करने को कहा। उन्होंने वोट इंडिया की अपील भी की।

लेकिन जब 26 राजनीतिक दल अपने गठन को इंडिया (भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक, समावेशी गठबंधन) कहते हैं, तो वह (सरमा) नाराज हो जाते हैं और कहते हैं कि इंडिया का उपयोग 'औपनिवेशिक मानसिकता' को दर्शाता है! कांग्रेस नेता ने कहा, ''उन्हें यह बात अपने बॉस को बतानी चाहिए।

National: Now the political fight on 'India' vs 'Bharat'

सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी मोर्चे के लिए 'इंडिया' (भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन) नाम रखे जाने पर खुश नहीं है। बता दें, गठबंधन का यह नाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बेंगलुरु में आयोजित दूसरी विपक्षी बैठक के दौरान सुझाया था, जिसमें 26 विपक्षी दलों ने भाग लिया था। जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार को INDIA नाम पर इसलिए एतराज था क्योंकि इसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नाम के भी शब्द शामिल हैं।

National: Now the political fight on 'India' vs 'Bharat'

न्यूज एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि गठबंधन के नाम ‘इंडिया’ पर सोमवार को अनौपचारिक बैठक में चर्चा हुई थी। सभी दलों ने बहस के बाद आखिरकार मंगलवार को विपक्षी एकता के गठबंधन के नाम इंडिया पर मुहर लगा दी। वहीं, कहा जा रहा कि जब गठबंधन का नाम INDIA रखे जाने का फैसला लिया जा रहा था तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर सवाल उठाए थे।

National: Now the political fight on 'India' vs 'Bharat'

उनका कहना था कि INDIA नाम में NDA यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नाम के शब्द भी शामिल हैं, जो सही नहीं है। हालांकि, जब सभी दलों ने इंडिया नाम पर अपनी हामी भर दी तो उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा। नीतीश ने कहा कि अगर किसी को कोई परेशानी नहीं है तो ठीक है, रख लिजिए।

विदुथलाई चिरुथिगल काची प्रमुख थोल थिरुमावलवन ने कहा कि ममता बनर्जी ने गठबंधन का यह नाम सुझाया है। लंबे समय तक चर्चा होने के बाद इंडिया यानी भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन रखे जाने का फैसला लिया गया है। 

National: Now the political fight on 'India' vs 'Bharat'

दूसरी ओर, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि राहुल गांधी ने इंडिया नाम रखे जाने पर सही तर्क दिया। उन्होंने बताया कि गठबंधन का नाम इंडिया क्यों रखा जाए। बाद में सभी पार्टियों ने इसे मंजूरी दे दी और आगामी लोकसभा चुनाव इंडिया नाम से लड़ने का फैसला किया।