Nehru Memorial Renaming: नेहरू संग्रहालय पर पूर्व PM गुजराल के बेटे ने उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात

 
Nehru Memorial Renaming: Former PM Gujral's son raised questions on Nehru Museum, said this big thing
Whatsapp Channel Join Now
पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल के बेटे नरेश गुजराल ने नेहरू संग्रहालय का नाम बदले जाने पर इसका समर्थन किया है।

Nehru Memorial Renaming: दिल्ली के तीन मूर्ति भवन परिसर स्थित 'प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय सोसाइटी' के नाम को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं। पहले इस संग्रहालय का नाम देश पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम पर था।

Nehru Memorial Renaming: Former PM Gujral's son raised questions on Nehru Museum, said this big thing

शुक्रवार (16 जून) को सरकार ने इसका नाम 'नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय सोसाइटी' से बदलकर 'प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय सोसाइटी’ कर दिया। इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल के बेटे और शिरोमणि अकाली दल के नेता नरेश गुजराल ने कहा है कि वह जवाहरलाल नेहरू को सर्वोच्च सम्मान देते हैं लेकिन संग्रहालय का नाम उन पर (नेहरू) कैसे रखा जा सकता है।

 

Nehru Memorial Renaming: Former PM Gujral's son raised questions on Nehru Museum, said this big thing

नेहरू संग्रहालय का नाम बदले जाने पर नरेश गुजराल ये बोले - न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान नरेश गुजराल ने कहा, ''जहां तक नाम को लेकर विवाद है, मुझे लगता है कि यह गैर-जरूरी विवाद है। जब वहां 15 प्रधानमंत्रियों के काम को पहचान मिल रही है, जब सग्रहालय सभी 15 पीएम के लिए है तो अब इसका नाम जवाहरलाल नेहरू के नाम पर कैसे रखा जा सकता है? इसलिए मुझे लगता है कि यह अनावश्यक विवाद है।''

Nehru Memorial Renaming: Former PM Gujral's son raised questions on Nehru Museum, said this big thing

नरेश गुजरात ने आगे कहा, ''हालांकि, व्यक्तिगत रूप से मैं जवाहरलाल नेहरू को सर्वोच्च सम्मान देता हूं और मुझे लगता है कि वह आधुनिक भारत के शिल्पकार थे, उन्होंने भारत को मजबूत बनाने की नींव रखी, फिर भी जब हम उनके नाम पर विवाद पैदा करने की कोशिश करते हैं तो हम उनकी स्मृतियों को कम करते हैं।''

Nehru Memorial Renaming: Former PM Gujral's son raised questions on Nehru Museum, said this big thing

एक अन्य पूर्व PM के बेटे का रिएक्शन - वहीं, भारत के एक अन्य पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर ने भी इसी मुद्दे पर सोशल मीडिया के जरिये प्रतिक्रिया जाहिर की है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद शेखर ने म्यूजियम का नाम बदलने के कदम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा।

Nehru Memorial Renaming: Former PM Gujral's son raised questions on Nehru Museum, said this big thing

सांसद शेखर कहा कि उनके पिता ने कांग्रेस के साथ भी काम किया था लेकिन वह पार्टी कभी वंश से परे नहीं देख पाई। उन्होंने संग्रहालय में अब प्रत्येक पीएम को सम्मान मिलने की बात कही। वह कांग्रेस अध्यक्ष की आलोचना का जवाब दे रहे थे।

शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट करते हुए कहा था कि जिनका कोई इतिहास नहीं वो दूसरों का मिटाने चले हैं। उन्होंने बीजेपी पर तानाशाही रवैये रखने का आरोप लगाया था।