Odisha Train Tragedy: फरार आमिर खान चढ़ा CBI के हत्थे, जब्‍त किए गए अहम दस्‍तावेज

 
Odisha Train Tragedy: Absconding Aamir Khan arrested by CBI, important documents seized
Whatsapp Channel Join Now
सिग्नल जेई को मंगलवार को सीबीआई ने अपने हिरासत में लिया और उनकी मौजूदगी में उनके किराये के घर को खोलने के साथ ही कई महत्वपूर्ण कागजातों को जब्त किया। अब इनकी जांच की जाएगी।

Odisha Train Tragedy: बालेश्वर जिले के बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन पर हुए दर्दनाक रेल हादसे की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने मंगलवार को सिग्नल जूनियर इंजीनियर आमिर खान को हिरासत में लेकर पूछताछ किया है।

Odisha Train Tragedy: Absconding Aamir Khan arrested by CBI, important documents seized

इसके साथ ही एक दिन पहले उनके घर को सील कर चुकी सीबीआई ने आज उनकी मौजूदगी में उनके किराये के घर को खोलने के साथ ही कई महत्वपूर्ण कागजात को जब्त किया है, जिसकी जांच टीम द्वारा की जा रही है।

Odisha Train Tragedy: Absconding Aamir Khan arrested by CBI, important documents seized

गौरतलब है कि एक दिन पहले सोमवार को सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम सिग्नल इंजीनियर आमिर खान के सोरो स्थित किराए के मकान पर छापा मारा था। हालांकि, उस समय आमिर वहां नहीं थे। उनके घर में ताला लगा हुआ था।

ऐसे में सीबीआई की टीम ने काफी देर तक उनके घर के पास इंतजार किया, मगर जब कोई नहीं आया तो शाम के समय टीम ने उनके घर को सील करते हुए वहां पर पुलिस का पहरा लगा दिया और फिर टीम वापस चली गई। इस दौरान यह भी पता चला है कि खान की पत्नी पश्चिम बंगाल में अपने घर चली गई है। हालांकि, आमिर को कहां से हिरासत में लिया गया है इसकी स्थिति अभी स्‍पष्‍ट नहीं हो पाई है। 

Odisha Train Tragedy: Absconding Aamir Khan arrested by CBI, important documents seized

यहां उल्लेखनीय है कि दो जून को हुए दर्दनाक रेल हादसे घटना की जांच अपने हाथ में लेने के बाद से सीबीआई इसके पीछे के कारणों की जांच कर रही है। अब तक जांच टीम स्टेशन प्रबंधक के साथ-साथ 12 विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से कई बार पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कर चुकी है।

Odisha Train Tragedy: Absconding Aamir Khan arrested by CBI, important documents seized

दुर्घटना मानवीयकृत थी या यांत्रिक रूप से गड़बड़ी के कारण हुई थी, इसका पता लगाने के लिए तकनीकी अधिकारियों की भी मदद ली गई है। स्टेशन के पैनल बोर्ड, रिले रूम और सिग्नल रूम को सील कर दिया गया है और कुछ यांत्रिक उपकरण भी जब्त किए गए हैं।

Odisha Train Tragedy: Absconding Aamir Khan arrested by CBI, important documents seized

उधर, हादसे को दो सप्ताह बीत चुके हैं, लेकिन रूट पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाई है। कुछ एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं, जबकि कई एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसी तरह कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। दूसरी ओर, दो पैसेंजर ट्रेन को छोड़ दें, तो अन्य सभी पासेंजर ट्रेन रद्द की गई हैं।